बाराबंकी : जैदपुर सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक और वर्तमान में बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत पिछले दो वर्षों में खासे मालामाल हो गए हैं. वर्ष 2017 में भाजपा ने इन्हें जिले की जैदपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया तो ये विधायक बन गए. उस वक्त नामांकन के समय उन्होंने शपथ पत्र में जो विवरण दिया था, उसमें उन्होंने 17 लाख 31 हजार 654 रुपये की सम्पत्ति दिखाई थी, लेकिन इस नए शपथ पत्र में उन्होंने 61 लाख 87 हजार 436 रुपये दर्शाया है.
रामनगर विधानसभा के बरुआ मजरे वहाबपुर पोस्ट अछेछा के रहने वाले 51 वर्षीय उपेंद्र सिंह रावत के पास उस समय 15 लाख कीमत की एक होंडा कार थी, लेकिन आज उनके पास दो लग्जरी गाड़ियां हैं. असलहे के शौकीन नही हैं. लिहाजा जो बंदूक उस समय थी वही आज भी है. इसके अलावा बड़ेल स्थित एक मकान बताया था. वहीं इस शपथ पत्र में एक 80 लाख का एक दूसरा मकान भी बताया है.
दो वर्षों में पहले से दो गुने हुए कर्जदार
खास बात ये कि इन दो वर्षों में वे पहले से दो गुना कर्जदार भी हो गए हैं. एमए, एलएलबी शिक्षित उपेंद्र सिंह रावत के नाम केनरा बैंक की त्रिलोकपुर शाखा में 15 लाख 80 हजार का कर्ज था. लेकिन अब वे करीब 32 लाख के कर्जदार हैं, जो इन्होंने आवास और वाहन के लिए ले रखा है. इन दो वर्षों में उन्होंने अपने लिए कोई सोना चांदी का सामान नहीं खरीदा. जीवन बीमा पॉलिसी जरूर ले ली है. वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान इन पर धारा 188 आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज है, जो आज भी विचाराधीन है.