ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रदेश सरकार के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन - कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कॉमरेडों ने सरकार से तत्काल इस्तीफा देने की मांग भी की.

कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:00 PM IST

बाराबंकी: प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराधों के विरोध में अब वामदलों ने भी मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कॉमरेडों ने गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बढ़ रहे अपराधों के पीछे योगी सरकार की मानसिकता को दोषी बताया और तत्काल इस्तीफे की मांग की.

दरअसल हाथरस की घटना के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. तमाम राजनैतिक दलों ने प्रदेश और केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी जोरदार प्रदर्शन कर इस आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. शुक्रवार को शहर के बस स्टेशन के समीप गांधी भवन में राज्यपरिषद के सदस्य रणधीर सिंह सुमन के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर कॉमरेडों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया. आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के लिए कॉमरेडों ने सीधे तौर पर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि महिलाओं के उत्पीड़न के पीछे भाजपा की मानसिकता है. मौजूदा हालात को देखते हुए योगी सरकार को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

बाराबंकी: प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराधों के विरोध में अब वामदलों ने भी मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कॉमरेडों ने गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बढ़ रहे अपराधों के पीछे योगी सरकार की मानसिकता को दोषी बताया और तत्काल इस्तीफे की मांग की.

दरअसल हाथरस की घटना के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. तमाम राजनैतिक दलों ने प्रदेश और केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी जोरदार प्रदर्शन कर इस आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. शुक्रवार को शहर के बस स्टेशन के समीप गांधी भवन में राज्यपरिषद के सदस्य रणधीर सिंह सुमन के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर कॉमरेडों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया. आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के लिए कॉमरेडों ने सीधे तौर पर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि महिलाओं के उत्पीड़न के पीछे भाजपा की मानसिकता है. मौजूदा हालात को देखते हुए योगी सरकार को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.