ETV Bharat / state

इस चुनाव में नहीं दिखेंगी बेनी बाबू की राजनीतिक शतरंज की चालें... - UP elections 2022

जिले की राजनीति में ये पहला मौका है जब पिछले पांच दशकों से सूबे की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले बेनी बाबू यानी बेनी प्रसाद वर्मा की गैर मौजूदगी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में उनकी राजनीतिक शतरंज की चालें नहीं दिखेंगी. पेश है एक खास रिपोर्ट.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
इस चुनाव में नही दिखेंगी बेनी बाबू की राजनीतिक शतरंज की चालें.
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 7:19 PM IST

बाराबंकीः जिले की राजनीति में ये पहला मौका है जब पिछले पांच दशकों से सूबे की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले बेनी बाबू यानी बेनी प्रसाद वर्मा की गैर मौजूदगी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अपनी राजनीतिक शतरंज की चालों से अपने विरोधियों को मात दे देने वाले बेनी बाबू के समर्थकों में ही नही उनके विरोधियों में भी उनकी कमी महसूस की जा रही है.


11 फरवरी 1941 में एक छोटे से गांव में जन्मे बेनी प्रसाद वर्मा ने जिले में राजनीति के कई आयाम गढ़े. 27 मार्च 2020 को बेनी बाबू इस दुनिया से चले गए. बीते पांच दशकों में जिला पंचायत से लेकर लोकसभा तक शायद ही कोई चुनाव हो जिस पर बेनी प्रसाद वर्मा का असर न रहा हो.

इस चुनाव में नही दिखेंगी बेनी बाबू की राजनीतिक शतरंज की चालें.

किस प्रत्याशी को मात देनी है, किसे जिताना है, इसकी रणनीति बेनी बाबू ही तैयार करते थे. इस चुनाव में उनकी खासी कमी महसूस की जा रही है. ऐसा नही है कि जिस दल से उनकी निष्ठा रही वही लोग उनकी कमी महसूस करते हैं बल्कि उनके विरोधियों को भी उनकी कमी का अहसास है.

बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरौली गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहनलाल वर्मा इलाके के बड़े गन्ना किसान थे. इलाके के गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने उनके लिए संघर्ष शुरू कर दिया. बस यहीं से जो उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ तो फिर उनके कदम पीछे नहीं हुए. बेनी प्रसाद वर्मा वर्ष 1970 में बुढ़वल केन यूनियन के संचालक और उपसभापति निर्वाचित हुए.

साल 1974 में भारतीय लोकदल के टिकट पर पहली बार वह दरियाबाद विधानसभा से विधायक बने. वर्ष 1977 में उनके राजनीतिक कौशल का लोग लोहा मानने लगे जब उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहसिना किदवई को मसौली विधानसभा सीट से करारी शिकस्त दी. इसका नतीजा ये हुआ कि बेनी बाबू को गन्ना विकास और कारागार सुधार मंत्री बनाया गया. हालांकि 1980 में मसौली विधानसभा सीट पर मोहसिना किदवई खेमे के रिजवानुर्रहमान किदवई से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसी दौरान उनकी नजदीकियां मुलायम सिंह यादव से हुईं. वर्ष 1989 में जब मुलायम के नेतृत्व में जनता दल की सरकार बनी तो उन्हें 'नेक्स्ट टू चीफ मिनिस्टर' माना जाने लगा .

वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन में बेनी बाबू का अहम रोल था. वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर बेनी बाबू एक बार फिर मसौली विधानसभा से विधायक बने और लोक निर्माण विभाग समेत संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए. इस दौरान उन्होंने जिले में सड़कों का जाल बिछा दिया. बेनी बाबू की पहचान सूबे के कुर्मी नेता के तौर पर होने लगी.

वर्ष 1996 में पहली बार बेनी वर्मा कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए और 1996 से 1998 तक देवगौड़ा सरकार में संचार मंत्री रहे. वर्ष 1998, 1999 और 2004 में वह सांसद रहे. अमर सिंह की पार्टी में बढ़ रही दखलंदाजी के चलते बेनी बाबू और मुलायम सिंह के रिश्तों में खटास पैदा होने लगी. वर्ष 2006 में बेनी बाबू ने पार्टी से किनारा कर लिया. बेनी बाबू ने अपनी एक अलग पार्टी 'समाजवादी क्रांति दल' बनाई. वर्ष 2007 में बेनी ने अपनी पार्टी समाजवादी क्रांति दल से अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन बुरी तरह हार गए.


2007 में हार मिलने के बाद बेनी बुरी तरह टूट गए, लेकिन इसी बीच उनको कांग्रेस ने सहारा दिया. दरअसल हाशिये पर जा चुकी कांग्रेस को यूपी में बेनी एक पिछड़ों के नेता के रूप में नजर आए. लिहाजा कांग्रेस ने उनको ऑफर दिया. बेनी बाबू 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गए. वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बेनी बाबू गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीते. कांग्रेस ने उनका कद बढ़ाते हुए उन्हें इस्पात मंत्री बनाया. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में जब बेनी का जादू नहीं चला तो कांग्रेस का इनसे मोह भंग होने लगा.


वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जब बेनी बाबू गोंडा से चुनाव हार गए तब कांग्रेस इनसे कन्नी काटने लगी. इस हार ने बेनी बाबू को तोड़कर रख दिया. सपा ने इसका फायदा उठाया और बेनी वर्मा से फिर नजदीकियां बढ़ाईं. जितने दिन बेनी सपा से दूर रहे उन्होंने मुलायम और अखिलेश के खिलाफ एक शब्द भी नही बोला था. जिसका फायदा उन्हें मिला और इस तरह वर्ष 2016 में बेनी बाबू एक बार फिर से अपने पुराने घर लौट आये. सपा ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनवाया.



बेनी बाबू शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी थे. शायद यही वजह रही कि राजनीति में भी उन्हें शतरंज का खिलाड़ी कहा जाता था. राजनीति में अपने विरोधियों को कैसे मात देनी है इसका उनमें खास हुनर था. प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की सरकार में वे कई विभागों के मंत्री रहे लेकिन कभी भी उन पर बेईमानी और भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे.

ये भी पढ़ेंः बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मायावती समेत ये नेता करेंगे पहले चरण का चुनाव प्रचार


बेनी प्रसाद ने राजनीति में अपने विरोधियों से मतभेद तो रखा लेकिन कभी मनभेद नहीं रखा. उनकी इसी खूबी ने उन्हें हर दल और दिल में मकबूल बना दिया. उनके अंदर कभी भी किसी से बदला लेने की भावना कभी नहीं रही. चाहे वो राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो या कोई अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों ना हो.



विभिन्न दलों में रहने के बावजूद भी बेनी बाबू के चाहने वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. यह उनकी कार्यप्रणाली, साफगोई और लोकप्रियता ही थी कि लोग उनसे जुड़े रहे, चाहे वो सपा में रहे हों या कांग्रेस में रहें हों या जब अपनी पार्टी बनाई हो तब. राजनीति में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले बेनी प्रसाद की मृत्यु लखनऊ के वेदांता अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद 27 मार्च 2020 को हो गई.


वर्ष 2019 में बेनी बाबू ने बीमारी के चलते भी अपने अंतिम समय मे भी उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया और जैदपुर उपचुनाव में सत्ता पक्ष के भाजपा उम्मीदवार को हरा कर अपने प्रत्याशी को जिता दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः जिले की राजनीति में ये पहला मौका है जब पिछले पांच दशकों से सूबे की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले बेनी बाबू यानी बेनी प्रसाद वर्मा की गैर मौजूदगी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अपनी राजनीतिक शतरंज की चालों से अपने विरोधियों को मात दे देने वाले बेनी बाबू के समर्थकों में ही नही उनके विरोधियों में भी उनकी कमी महसूस की जा रही है.


11 फरवरी 1941 में एक छोटे से गांव में जन्मे बेनी प्रसाद वर्मा ने जिले में राजनीति के कई आयाम गढ़े. 27 मार्च 2020 को बेनी बाबू इस दुनिया से चले गए. बीते पांच दशकों में जिला पंचायत से लेकर लोकसभा तक शायद ही कोई चुनाव हो जिस पर बेनी प्रसाद वर्मा का असर न रहा हो.

इस चुनाव में नही दिखेंगी बेनी बाबू की राजनीतिक शतरंज की चालें.

किस प्रत्याशी को मात देनी है, किसे जिताना है, इसकी रणनीति बेनी बाबू ही तैयार करते थे. इस चुनाव में उनकी खासी कमी महसूस की जा रही है. ऐसा नही है कि जिस दल से उनकी निष्ठा रही वही लोग उनकी कमी महसूस करते हैं बल्कि उनके विरोधियों को भी उनकी कमी का अहसास है.

बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरौली गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहनलाल वर्मा इलाके के बड़े गन्ना किसान थे. इलाके के गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने उनके लिए संघर्ष शुरू कर दिया. बस यहीं से जो उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ तो फिर उनके कदम पीछे नहीं हुए. बेनी प्रसाद वर्मा वर्ष 1970 में बुढ़वल केन यूनियन के संचालक और उपसभापति निर्वाचित हुए.

साल 1974 में भारतीय लोकदल के टिकट पर पहली बार वह दरियाबाद विधानसभा से विधायक बने. वर्ष 1977 में उनके राजनीतिक कौशल का लोग लोहा मानने लगे जब उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहसिना किदवई को मसौली विधानसभा सीट से करारी शिकस्त दी. इसका नतीजा ये हुआ कि बेनी बाबू को गन्ना विकास और कारागार सुधार मंत्री बनाया गया. हालांकि 1980 में मसौली विधानसभा सीट पर मोहसिना किदवई खेमे के रिजवानुर्रहमान किदवई से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसी दौरान उनकी नजदीकियां मुलायम सिंह यादव से हुईं. वर्ष 1989 में जब मुलायम के नेतृत्व में जनता दल की सरकार बनी तो उन्हें 'नेक्स्ट टू चीफ मिनिस्टर' माना जाने लगा .

वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन में बेनी बाबू का अहम रोल था. वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर बेनी बाबू एक बार फिर मसौली विधानसभा से विधायक बने और लोक निर्माण विभाग समेत संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए. इस दौरान उन्होंने जिले में सड़कों का जाल बिछा दिया. बेनी बाबू की पहचान सूबे के कुर्मी नेता के तौर पर होने लगी.

वर्ष 1996 में पहली बार बेनी वर्मा कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए और 1996 से 1998 तक देवगौड़ा सरकार में संचार मंत्री रहे. वर्ष 1998, 1999 और 2004 में वह सांसद रहे. अमर सिंह की पार्टी में बढ़ रही दखलंदाजी के चलते बेनी बाबू और मुलायम सिंह के रिश्तों में खटास पैदा होने लगी. वर्ष 2006 में बेनी बाबू ने पार्टी से किनारा कर लिया. बेनी बाबू ने अपनी एक अलग पार्टी 'समाजवादी क्रांति दल' बनाई. वर्ष 2007 में बेनी ने अपनी पार्टी समाजवादी क्रांति दल से अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन बुरी तरह हार गए.


2007 में हार मिलने के बाद बेनी बुरी तरह टूट गए, लेकिन इसी बीच उनको कांग्रेस ने सहारा दिया. दरअसल हाशिये पर जा चुकी कांग्रेस को यूपी में बेनी एक पिछड़ों के नेता के रूप में नजर आए. लिहाजा कांग्रेस ने उनको ऑफर दिया. बेनी बाबू 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गए. वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बेनी बाबू गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीते. कांग्रेस ने उनका कद बढ़ाते हुए उन्हें इस्पात मंत्री बनाया. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में जब बेनी का जादू नहीं चला तो कांग्रेस का इनसे मोह भंग होने लगा.


वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जब बेनी बाबू गोंडा से चुनाव हार गए तब कांग्रेस इनसे कन्नी काटने लगी. इस हार ने बेनी बाबू को तोड़कर रख दिया. सपा ने इसका फायदा उठाया और बेनी वर्मा से फिर नजदीकियां बढ़ाईं. जितने दिन बेनी सपा से दूर रहे उन्होंने मुलायम और अखिलेश के खिलाफ एक शब्द भी नही बोला था. जिसका फायदा उन्हें मिला और इस तरह वर्ष 2016 में बेनी बाबू एक बार फिर से अपने पुराने घर लौट आये. सपा ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनवाया.



बेनी बाबू शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी थे. शायद यही वजह रही कि राजनीति में भी उन्हें शतरंज का खिलाड़ी कहा जाता था. राजनीति में अपने विरोधियों को कैसे मात देनी है इसका उनमें खास हुनर था. प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की सरकार में वे कई विभागों के मंत्री रहे लेकिन कभी भी उन पर बेईमानी और भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे.

ये भी पढ़ेंः बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मायावती समेत ये नेता करेंगे पहले चरण का चुनाव प्रचार


बेनी प्रसाद ने राजनीति में अपने विरोधियों से मतभेद तो रखा लेकिन कभी मनभेद नहीं रखा. उनकी इसी खूबी ने उन्हें हर दल और दिल में मकबूल बना दिया. उनके अंदर कभी भी किसी से बदला लेने की भावना कभी नहीं रही. चाहे वो राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो या कोई अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों ना हो.



विभिन्न दलों में रहने के बावजूद भी बेनी बाबू के चाहने वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. यह उनकी कार्यप्रणाली, साफगोई और लोकप्रियता ही थी कि लोग उनसे जुड़े रहे, चाहे वो सपा में रहे हों या कांग्रेस में रहें हों या जब अपनी पार्टी बनाई हो तब. राजनीति में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले बेनी प्रसाद की मृत्यु लखनऊ के वेदांता अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद 27 मार्च 2020 को हो गई.


वर्ष 2019 में बेनी बाबू ने बीमारी के चलते भी अपने अंतिम समय मे भी उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया और जैदपुर उपचुनाव में सत्ता पक्ष के भाजपा उम्मीदवार को हरा कर अपने प्रत्याशी को जिता दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 23, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.