बाराबंकी: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली संवर्धन को लेकर बाराबंकी ग्रीन गैंग के सदस्यों द्वारा बीती 14 फरवरी को निकाली गई पर्यावरण संदेश यात्रा उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार होते हुए वापस आ गई. यात्रा पूरी करके नगर में पहुंचने पर इनके सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा से उत्साहित सदस्यों ने कहा कि प्रदूषण से आजादी के लिए उनकी यह जंग जारी रहेगी. पर्यावरण सन्देश यात्रा की अगुवाई आंखें फाउंडेशन संस्था के निदेशक हरि प्रसाद वर्मा ने किया. दल में वीरेंद्र वर्मा नेवली, बृजेश सोनी और राम विलास अटवा शामिल रहे.
लोगों को किया जागरूक
यात्रा से लौटे चार सदस्यीय दल ने यात्रा के 10 दिनों में पंफलेट्स बांटकर और जगह-जगह गोष्ठियां करके पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने अपनी इस मुहिम की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए कोलकाता में दल के सदस्यों ने हाथ रिक्शा चलाया और बूट पॉलिश भी किया. दल के सदस्यों ने बताया कि वह लोग जहां भी गए, वहां के लोगों ने न केवल उनका सहयोग किया बल्कि पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया.
श्मशान घाटों पर कर चुके हैं पौधरोपण
पिछले कई वर्षों से पर्यावरण बचाने की मुहिम में लगी बाराबंकी की ग्रीन गैंग नामक संस्था ने पर्यावरण सेना का गठन किया है. ये लोग जिले के तमाम शमशान घाटों पर वृक्षारोपण कर चुके हैं. ग्रीन गैंग संचालक ने बताया कि अभी एक यात्रा पूरी हुई है. संस्था इस तरह की तमाम यात्राएं निकालेगी.