बाराबंकी: जनपद वासियों के लिए एक बेहद ही खुशी की खबर है. जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा साफ-सफाई को लेकर छेड़ी गई मुहिम अब पुलिस लाइन और थानों से निकलकर शहर तक जा पहुंची है. पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने धनोखर मंदिर के तालाब का कायाकल्प करने की ठानी है. पुलिस कप्तान ने शुक्रवार से तालाब की साफ-सफाई की मुहिम की शुरुआत कर दी. खास बात यह है कि आने वाले दिनों में ये मुहिम शहर की गलियों तक भी पहुंचने वाली है.
अपने क्रिएटिव कार्यों के लिए चर्चित पुलिस कप्तान आने वाले कुछ दिनों में शहर के उन घरों का भी रंगरोगन करेंगे जिन घरों के बच्चे शहर के बाहर रहते हैं और आ नहीं पाते. घरों पर वृद्ध माता-पिता रहते हैं, जो समय पर या किसी दूसरे कारण से रंगरोगन नहीं करा सकते.