बाराबंकी : दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को बाराबंकी सपा अधिवक्ता सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शहर के पटेल तिराहे पर पहुंचकर नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान अपने साथ लाए पम्पलेट्स फाड़कर और उन्हें जलाकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अभी तो ये प्रतियां जलाई गई हैं. अगर सरकार अभी भी न चेती और किसानों के विरोध में आए तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो सपा अधिवक्ता सभा के कार्यकर्ता जो पाएंगे, वो जला देंगे.
किसानों के समर्थन में सपा अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन, जलाए पम्पलेट्स - सपा अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन
बाराबंकी सपा अधिवक्ता सभा ने किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने इस दौरान पम्पलेट्स जलाए और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
बाराबंकी : दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को बाराबंकी सपा अधिवक्ता सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शहर के पटेल तिराहे पर पहुंचकर नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान अपने साथ लाए पम्पलेट्स फाड़कर और उन्हें जलाकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अभी तो ये प्रतियां जलाई गई हैं. अगर सरकार अभी भी न चेती और किसानों के विरोध में आए तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो सपा अधिवक्ता सभा के कार्यकर्ता जो पाएंगे, वो जला देंगे.