बाराबंकीः जनपद में सीधे साधे ग्रामीणों और नॉन टेक्नो सेवी लोगों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. एटीएम कार्ड की अदलाबदली कर दूसरों के खातों से रुपये निकालने वाले दो शातिर युवकों को बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 118 एटीएम कार्ड और छह हजार रुपये नकद, सोने की चेन और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक बरामद हुई है.
बता दें कि 23 जून को नगर कोतवाली के मोहल्ला कटरा चन्दना निवासी हसीना बानो सट्टी बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गई थी. जहां एक युवक ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. इसके बाद हसीना के खाते से अलग-अलग एटीएम से एक लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो हसीना बानो के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद हसीना बानो ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वाट और सर्विलांस टीमें सक्रिय होकर ऐसे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई.
इसके बाद 20 जुलाई बुधवार को बाराबंकी पुलिस ने दो ऐसे ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जो एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेते थे. पूछताछ में इन युवकों में से एक ने अपना नाम विजय कुमार सरोज निवासी कमालपुर, थाना जामो जिला अमेठी और दूसरे ने अपना नाम सोहनलाल उर्फ सोनू निषाद निवासी वन्छरामपुर कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या बताया. इनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 118 एटीएम कार्ड भी बरामद किए.
यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में साइबर ठग गैंग का खुलासा, सरगना समेत 5 गिरफ्तार
एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि आरोपी पहले एटीएम बूथों के पास रेकी करते थे. जो लोग तकनीकी जानकर नही हैं, उनके साथ ये धोखाधड़ी कर, बरगलाकर उनके एटीएम के पिन जान लेते थे. इसके बाद दूसरे एटीएम से ये रुपये निकाल लेते थे.इन शातिर युवकों ने अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, गोंडा, बहराइच, रायबरेली और बाराबंकी जिलों में कई वारदातें की हैं. फिलहाल पुलिस इन युवकों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उनकी पड़ताल में जुट गई है. पुलिस विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका के मद्देनजर बैंक नेटवर्क को भी खंगाल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप