ETV Bharat / state

OMG: तस्करी का निकाला नायाब तरीका, पुलिस के 'लोगो' वाली गाड़ी से कर रहा था मार्फीन की तस्करी - बाराबंकी में मार्फीन की तस्करी

साधू का वेश बनाकर और पुलिस के लोगो और कलर वाली जीप से मार्फीन की तस्करी करने वाले शातिर को बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तगण जैदपुर समेत कई जगहों से मार्फीन खरीदकर लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में तथा बहराइच जिले में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करते थे.

बाराबंकी में मार्फीन तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी में मार्फीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:15 PM IST

बाराबंकी: जिले में एक व्यक्ति साधू का वेश बनाकर पुलिस के लोगो और कलर वाली जीप से मार्फीन की तस्करी कर रहा था. खास बात ये थी कि नीलामी में लेने के बाद भी इस व्यक्ति ने इस जीप का न तो कलर बदला और न ही उस पर लगे पुलिस के लोगो (police logo) को हटाया. सुनियोजित ढंग से ये अपने गैंग के साथ इस जीप को तस्करी के लिए प्रयोग कर रहा था. पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त को इसके साथी समेत गिरफ्तार किया है, जबकि जीप का चालक भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

बताते चलें कि मैनुएल इंटेलिजेंस के आधार पर मसौली पुलिस बुधवार को सुरसंडा रेलवे क्रासिंग के करीब से गुजर रही एक पुलिस की जीप नम्बर UP32 BG 2237 को देख चौंक पड़ी. संदेह होने पर पुलिस ने जीप रुकवा ली. उसमें बैठे दो लोगो में से एक व्यक्ति साधू वेश में था. इस दौरान जीप चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने इनके कब्जे से 300 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की. पुलिस ने जब जीप की बाबत पूछताछ शुरू की तो वो चौंक गई कि यह तो पुलिस जीप थी, लेकिन पुलिस विभाग इसे नीलाम कर चुका था. नीलामी के बाद से ही इस जीप का प्रयोग अपराध कारित करने में किया जा रहा था.

बाराबंकी में मार्फीन तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में बाबा जैसे व्यक्ति ने अपना नाम देशराज पुत्र महादेव उर्फ नेता निवासी भटपुरवा मजरे सुरसंडा थाना मसौली और दूसरे ने अपना नाम पिंटू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कंधईपुर थाना मसौली बताया. एडिशनल एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि इनका एक गैंग है जो बहुत ही शातिर है. अभियुक्तगण जैदपुर समेत कई जगहों से मार्फीन खरीदकर लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में तथा बहराइच जिले में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करते थे. खास बात ये कि मार्फीन की तस्करी में इसी जीप का प्रयोग किया जाता था.

इसे भी पढ़ें-गोवंशों की मौत पर हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, SDM ने आरोपों को बताया झूठ


अभियुक्त देशराज बहुत ही शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ जैदपुर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. ये पहले भी जेल जा चुका है. करीब डेढ़ माह पहले ही ये जेल से छूटकर आया था और फिर से तस्करी में लिप्त हो गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि अभियुक्त देशराज सुरसंडा के शिव मंदिर पर रहता है. अपराध करने के समय ये गेरुआ वस्त्र, गले मे माला और कई चीजें धारण कर जीप में बैठता है. एक तो पुलिस जीप दूसरे साधू रूप देख कोई भी इन्हें रोकता नहीं था.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट का अधिवक्ता ने जताया आभार, बोले-गोरक्षा से बचेगी हिंदू संस्कृति

बाराबंकी: जिले में एक व्यक्ति साधू का वेश बनाकर पुलिस के लोगो और कलर वाली जीप से मार्फीन की तस्करी कर रहा था. खास बात ये थी कि नीलामी में लेने के बाद भी इस व्यक्ति ने इस जीप का न तो कलर बदला और न ही उस पर लगे पुलिस के लोगो (police logo) को हटाया. सुनियोजित ढंग से ये अपने गैंग के साथ इस जीप को तस्करी के लिए प्रयोग कर रहा था. पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त को इसके साथी समेत गिरफ्तार किया है, जबकि जीप का चालक भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

बताते चलें कि मैनुएल इंटेलिजेंस के आधार पर मसौली पुलिस बुधवार को सुरसंडा रेलवे क्रासिंग के करीब से गुजर रही एक पुलिस की जीप नम्बर UP32 BG 2237 को देख चौंक पड़ी. संदेह होने पर पुलिस ने जीप रुकवा ली. उसमें बैठे दो लोगो में से एक व्यक्ति साधू वेश में था. इस दौरान जीप चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने इनके कब्जे से 300 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की. पुलिस ने जब जीप की बाबत पूछताछ शुरू की तो वो चौंक गई कि यह तो पुलिस जीप थी, लेकिन पुलिस विभाग इसे नीलाम कर चुका था. नीलामी के बाद से ही इस जीप का प्रयोग अपराध कारित करने में किया जा रहा था.

बाराबंकी में मार्फीन तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में बाबा जैसे व्यक्ति ने अपना नाम देशराज पुत्र महादेव उर्फ नेता निवासी भटपुरवा मजरे सुरसंडा थाना मसौली और दूसरे ने अपना नाम पिंटू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कंधईपुर थाना मसौली बताया. एडिशनल एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि इनका एक गैंग है जो बहुत ही शातिर है. अभियुक्तगण जैदपुर समेत कई जगहों से मार्फीन खरीदकर लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में तथा बहराइच जिले में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करते थे. खास बात ये कि मार्फीन की तस्करी में इसी जीप का प्रयोग किया जाता था.

इसे भी पढ़ें-गोवंशों की मौत पर हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, SDM ने आरोपों को बताया झूठ


अभियुक्त देशराज बहुत ही शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ जैदपुर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. ये पहले भी जेल जा चुका है. करीब डेढ़ माह पहले ही ये जेल से छूटकर आया था और फिर से तस्करी में लिप्त हो गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि अभियुक्त देशराज सुरसंडा के शिव मंदिर पर रहता है. अपराध करने के समय ये गेरुआ वस्त्र, गले मे माला और कई चीजें धारण कर जीप में बैठता है. एक तो पुलिस जीप दूसरे साधू रूप देख कोई भी इन्हें रोकता नहीं था.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट का अधिवक्ता ने जताया आभार, बोले-गोरक्षा से बचेगी हिंदू संस्कृति

Last Updated : Sep 2, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.