बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस ने 23 अगस्त को एक शातिर इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है .पकड़े गये शातिर बाइक चोर की देवां-माती मार्ग पर दुकान और गैराज है, लेकिन ये गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम कर रहा था.
पुलिस ने घोषित किया था 25000 का इनाम-
- 16 अगस्त को देवां पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की थी.
- गिरफ्तार अभियुक्तों के सरगना मुन्ना ने बताया था कि वो चोरी करने के बाद बाइकों को इमरान को बेच देता था.
- इमरान इन बाइकों के पार्ट्स अलग अलग करके बेचता था.
- पुलिस इस शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी.
- चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
- शुक्रवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने इसे जबरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने इसके गैराज से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं.
पूछताछ में इमरान का नाम सामने आया था कि इमरान गैराज चलाता है . मोटरसाइकिन खरीद लेता है इसकी तलारश की जा रही थी इसपर 25000 का इनाम भी घोषित था. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इसके पास कसे चोरी की बाइकें बरामद की गयी थी. इसकी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी