ETV Bharat / state

बाराबंकी: 25 हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने एक शातिर इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. यह शातिर बदमाश गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइक खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम करता था.

25 हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:23 AM IST

बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस ने 23 अगस्त को एक शातिर इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है .पकड़े गये शातिर बाइक चोर की देवां-माती मार्ग पर दुकान और गैराज है, लेकिन ये गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम कर रहा था.

25 हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस ने घोषित किया था 25000 का इनाम-

  • 16 अगस्त को देवां पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की थी.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के सरगना मुन्ना ने बताया था कि वो चोरी करने के बाद बाइकों को इमरान को बेच देता था.
  • इमरान इन बाइकों के पार्ट्स अलग अलग करके बेचता था.
  • पुलिस इस शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी.
  • चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
  • शुक्रवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने इसे जबरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने इसके गैराज से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं.

पूछताछ में इमरान का नाम सामने आया था कि इमरान गैराज चलाता है . मोटरसाइकिन खरीद लेता है इसकी तलारश की जा रही थी इसपर 25000 का इनाम भी घोषित था. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इसके पास कसे चोरी की बाइकें बरामद की गयी थी. इसकी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी

बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस ने 23 अगस्त को एक शातिर इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है .पकड़े गये शातिर बाइक चोर की देवां-माती मार्ग पर दुकान और गैराज है, लेकिन ये गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम कर रहा था.

25 हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस ने घोषित किया था 25000 का इनाम-

  • 16 अगस्त को देवां पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की थी.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के सरगना मुन्ना ने बताया था कि वो चोरी करने के बाद बाइकों को इमरान को बेच देता था.
  • इमरान इन बाइकों के पार्ट्स अलग अलग करके बेचता था.
  • पुलिस इस शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी.
  • चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
  • शुक्रवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने इसे जबरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने इसके गैराज से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं.

पूछताछ में इमरान का नाम सामने आया था कि इमरान गैराज चलाता है . मोटरसाइकिन खरीद लेता है इसकी तलारश की जा रही थी इसपर 25000 का इनाम भी घोषित था. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इसके पास कसे चोरी की बाइकें बरामद की गयी थी. इसकी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी

Intro:बाराबंकी ,23 अगस्त । बाराबंकी पुलिस ने एक शातिर इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है । इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था । ये शातिर बदमाश गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम करता था । इसके पास से आधा दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की गईं हैं ।


Body:वीओ - पुलिस हिरासत में खड़े इस शख्स को देखिए । कहने को ये बाइक मिस्त्री है जिसकी देवां-माती मार्ग पर दुकान और गैराज है । लेकिन ये है शातिर बदमाश । देवां थाना क्षेत्र के छिदवाही के रहने वाले इस मिस्त्री का नाम इमरान है जो गैराज चलाने की आड़ में पिछले काफी समय से चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट्स बेचने का काम कर रहा था । दरअसल बीती 16 अगस्त को देवां पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद की थी । गिरफ्तार अभियुक्तों के सरगना मुन्ना ने बताया था कि वो चोरी करने के बाद बाइकों को इमरान को बेच देता था । फिर इन बाइकों के पार्ट्स अलग अलग करके इमरान उनको बेचता था । पुलिस इस शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी । इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था । शुक्रवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने जबरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया । इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके गैराज से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं ।
बाईट - आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी


Conclusion:एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने बताया कि पुलिस जल्द ही गैराज संचालकों का बायोडेटा तैयार करेगी जिसमे उनका सब कुछ रिकार्ड रखा जाएगा ताकि ऐसी वारदातों पर लगाम लग सके ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.