बाराबंकीः जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 104 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए हैं. सबसे बड़ी कार्रवाई हैदरगढ़ में की गई, जहां 26 जुआरी पकड़े गए. वहीं सबसे कम कुर्सी थाना क्षेत्र में महज 3 जुआरी गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 13 गैंबलिंग एक्ट की कार्रवाई की गई है.
जुआरियों के खिलाफ विशेष अभियान
जिले में बढ़ रही जुए की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने सभी थानों में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में जिले के सभी थानों में अभियान चलाकर 104 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.
जुआ समाज के लिए जहर
जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और इससे समाज मे भय और दहशत का माहौल बढ़ता जाता है. इससे न केवल जुआरियों का परिवार तबाह होता है, बल्कि बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है और वे भी अपराध की ओर अग्रसर होते हैं.
दिवाली पर जुए के मामलों में होती है वृद्धि
दिवाली पर जुए के मामले बढ़ जाते हैं. लोग जुआ खेलने को किसी न किसी परम्परा से जोड़ लेते हैं. अक्सर लोग जुए में बहुत कुछ हार जाते हैं. कई जुआरी तो बड़े से बड़ा दांव लगा देते हैं. जुए में हारने वाले का परिवार तबाह हो जाता है. इसी के दृष्टिगत पुलिस कप्तान ने विशेष अभियान के निर्देश दिए थे.
इन थानों में हुई कार्रवाई-
थाना | गिरफ्तारी | बरामदगी |
हैदरगढ़ | 26 | 45,315 रुपये |
सफदरगंज | 21 | 10,090 रुपये |
कोतवाली नगर | 16 | 43, 975 रुपये |
मसौली | 15 | 9,630 रुपये |
आरएस घाट | 7 | 870 रुपये |
दरियाबाद | 7 | 9,110 रुपये |
जैदपुर | 5 | 5,650 रुपये |
रामनगर | 4 | 1,100 रुपये |
कुर्सी | 3 | 6,550 रुपये |