बाराबंकी : जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह आम के बाग में युवक का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक असन्दरा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था.
एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि थाना कोतवाली दरियाबाद के ग्राम सैदखानपुर के पास गुरुवार की सुबह के समय आसपास के लाेग टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान आम के बाग में उन्हाेंने एक युवक का शव देखा. इससे बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम भी पहुच गई.
तलाशी में युवक के पास मिले पहचान पत्र से युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र गुरई निवासी थाना असन्दरा ग्राम सुलेम के रूप में हुई. जानकारी मिलने पर परिवार के लाेग भी मौके पर पहुंच गए. राकेश अपने गांव से सैदखानपुर क्या करने आया था, अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. युवक असन्दरा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज था. पुलिस कॉल डिटेल के माध्यम से घटना के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच में युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मौत की वजह जानने की काेशिश कर रही है. घटना के जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कार पलटने से युवक की मौके पर ही मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप