ETV Bharat / state

बाराबंकी: बड़े मंगल की राज्यभर में धूम, जगह जगह हुआ भंडारों का आयोजन

बड़े मंगल को लेकर सुबह से ही पूरे नगर में बजरंगबली की धूम है. हनुमान मंदिरों में जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी है वहीं जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ. चिलचिलाती धूप में ये भंडारे हनुमान भक्तों के साथ साथ आम जनमानस और मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.

बाराबंकी में भंडारों का आयोजन
author img

By

Published : May 21, 2019, 11:33 PM IST

बाराबंकी: ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर लखनऊ के बाद बाराबंकी में इस पर्व की धूम देखने को मिली है. बड़े मंगल को लेकर बजरंगबली के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला है. चिलचिलाती धूप में भी जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी देखने को नहीं मिली.

बाराबंकी में भंडारों का आयोजन

जगह जगह भंडारों का आयोजन

इस पर्व के खास मौके पर राज्य में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया. चिलचिलाती धूप में ये भंडारे भक्तों के साथ साथ मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही.

बाराबंकी में है इस त्योहार को मनाने की खास परम्परा

  • बाराबंकी में बड़ा मंगल को त्योहार की तरह मनाने की खास परम्परा रही है.
  • कहा जाता है कि बड़े मंगल को मनाए जाने की शुरुआत लखनऊ से हुई और लखनऊ से सटा होने के कारण बाराबंकी में भी ये मनाया जाने लगा.
  • मान्यता है कि तकरीबन चार सौ वर्षों से बडे मंगल को त्योहार की तरह मनाया जाता है.
  • इस दिन नगर में जगह जगह भंडारे का आयोजन होता है. एक से एक स्वादिष्ट पकवान बनाकर हनुमान भक्त लोगों को प्रसाद रूप में बांटते हैं.

अमूमन मई महीने में पड़ने वाले इस बड़े मंगल के दिन जबरदस्त धूप रहती है. ऐसे में तमाम लोगों और मुसाफिरों के लिए ये भंडारे किसी स्वर्ग से कम नहीं. माना जाता है कि इस दिन जो भी मनोकामनाएं मानी जाती हैं बजरंगबली उन्हें जरूर पूरा करते हैं.

बाराबंकी: ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर लखनऊ के बाद बाराबंकी में इस पर्व की धूम देखने को मिली है. बड़े मंगल को लेकर बजरंगबली के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला है. चिलचिलाती धूप में भी जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी देखने को नहीं मिली.

बाराबंकी में भंडारों का आयोजन

जगह जगह भंडारों का आयोजन

इस पर्व के खास मौके पर राज्य में जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया. चिलचिलाती धूप में ये भंडारे भक्तों के साथ साथ मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही.

बाराबंकी में है इस त्योहार को मनाने की खास परम्परा

  • बाराबंकी में बड़ा मंगल को त्योहार की तरह मनाने की खास परम्परा रही है.
  • कहा जाता है कि बड़े मंगल को मनाए जाने की शुरुआत लखनऊ से हुई और लखनऊ से सटा होने के कारण बाराबंकी में भी ये मनाया जाने लगा.
  • मान्यता है कि तकरीबन चार सौ वर्षों से बडे मंगल को त्योहार की तरह मनाया जाता है.
  • इस दिन नगर में जगह जगह भंडारे का आयोजन होता है. एक से एक स्वादिष्ट पकवान बनाकर हनुमान भक्त लोगों को प्रसाद रूप में बांटते हैं.

अमूमन मई महीने में पड़ने वाले इस बड़े मंगल के दिन जबरदस्त धूप रहती है. ऐसे में तमाम लोगों और मुसाफिरों के लिए ये भंडारे किसी स्वर्ग से कम नहीं. माना जाता है कि इस दिन जो भी मनोकामनाएं मानी जाती हैं बजरंगबली उन्हें जरूर पूरा करते हैं.

Intro:बाराबंकी ,21 मई । ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर लखनऊ के बाद अगर कहीं धूम देखी जा सकती है तो वो है बाराबंकी । बड़े मंगल को लेकर सुबह से ही पूरे नगर में बजरंगबली की धूम है ।हनुमान मंदिरों में जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी है वहीं जगह जगह भंडारे चल रहे हैं । चिलचिलाती धूप में ये भंडारे हनुमान भक्तों के साथ साथ आमजनमानस और मुसाफिरों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही । भंडारों में गंगा जमुनी तहजीब भी नजर आई ।


Body:वीओ- ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल माना जाता है । यूँ तो हर मंगल को बजरंगबली भक्त मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं लेकिन बड़े मंगल को लेकर यहाँ खासा उत्साह होता है । लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों खासकर बाराबंकी में बड़ा मंगल को त्योहार की तरह मनाने की खास परम्परा रही है ।कहा जाता है कि बड़े मंगल को मनाए जाने की शुरुआत लखनऊ से हुई और लखनऊ से सटा होने के चलते बाराबंकी में भी ये मनाया जाने लगा।मान्यता है कि तकरीबन चार सौ वर्षों से बडे मंगल को त्योहार की तरह मनाया जाता है । इस दिन नगर में जगह जगह भंडारे चलते हैं । एक से एक लजीज पकवान बना कर हनुमान भक्त आम जनमानस को प्रसाद रूप में बांटते हैं । अमूमन मई महीने में पड़ने वाले इन बड़े मंगल के दिन जबरदस्त धूप रहती है ऐसे में तमाम लोगों और मुसाफिरों के लिए ये भंडारे किसी स्वर्ग से कम नही । माना जाता है कि इस दिन जो भी मनोकामनाएं मानी जाती हैं बजरंगबली उन्हें जरूर पूरा करते हैं ।
पीटीसी - अलीम शेख


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.