बाराबंकी: जनपद में बाबा केदारनाथ सेवा समिति लॉकडाउन शुरू होने के अगले दिन 31 मार्च से नगर के ऑडिटोरियम में गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन बांट रही है. संस्था के बारह से अधिक सदस्य बारी-बारी से ड्यूटी करके दिन-रात भोजन बनाने का काम करते हैं. इस संस्था द्वारा तकरीबन ढाई हजार पैकेट रोजाना तैयार कर उन्हें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ले जाकर बांटा जाता है.
संस्था की क्या थी सोच
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष वे लोग बाबा केदारनाथ धाम दर्शन के लिए गए थे. भोजन के लिए जब पूड़ी-सब्जी खाने गए तो उन्हें बहुत महंगा लगा. इसी बात को लेकर उन्होंने फैसला किया कि वे यहां पर भंडारा चलाएंगे और लोगों को नि:शुल्क भोजन कराएंगे.
राजेन्द वर्मा ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने मिलकर इसी वर्ष जनवरी में रजिस्ट्रेशन कराया, उत्तराखंड सरकार से भी परमिशन ले ली गई. हम सब बाबा के धाम पर जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि कोरोना महामारी ने पैर पसार लिए और लॉकडाउन हो गया.
संस्था के लोगों का कहना है कि सेवा ही करनी है वो चाहे जहां हो, लिहाजा उन्होंने जिलाधिकारी से परमिशन लेकर लॉकडाउन के दौरान यहां गरीबों को भोजन बांट रहे हैं.