ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय की इस पहल के बाद अयोध्या आने वालों यात्रियों नहीं होगी भाषाई समस्या

देश-विदेश से अयोध्या दर्शन के लिए आने वालों को भाषा की कोई परेशानी न हो इसके लिए भी अवध विश्वविद्यालय तैयारी में है. इसी क्रम में विवि द्वारा स्पेशल गाइड तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए पचास स्टूडेंट्स का तीन हफ्तों का प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया गया है.

अवध विश्वविद्यालय
अवध विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:24 AM IST

बाराबंकी: देश-विदेश से राममंदिर के दर्शन करने धर्मनगरी अयोध्या आने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अवध विश्वविद्यालय खास तौर पर गाइड तैयार कर रहा है. विश्व विद्यालय के कुलपति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इसका खुलासा किया. एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत करने बाराबंकी पहुंचे डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने फ्रेंच,जर्मन,रशियन से लेकर कोरियन,चायनीज और जापानीज भाषाओं में कोर्स शुरू कर छात्र-छात्राओं को ट्रेंड गाइड बनाया जा रहा है. यही नहीे अवध क्षेत्र में बोली जाने वाली अवधी भाषा को भी पोषण देने के लिए पहली बार विश्व विद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है.अवधी भाषा मे कोर्स शुरू करने वाला अवध विश्वविद्यालय अपने आप मे देश का पहला और अकेला शिक्षण संस्थान होगा.

अवधी भाषा को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि फैजाबाद (अब अयोध्या) और उसके आसपास के तकरीबन दर्जन भर जिलों बाराबंकी, लखनऊ, अम्बेडकरनगर,सुल्तानपुर,गोंडा, बस्ती,बलरामपुर,रायबरेली,बहराईच, श्रावस्ती,अमेठी,प्रतापगढ़ और प्रयागराज को अवध क्षेत्र माना जाता है. इसके ग्रामीण अंचलों में अवधी भाषा प्रमुखता से बोली जाती है.शोधकर्ताओं के मुताबिक, 9 करोड़ से ज्यादा लोग अवधी भाषा बोलते हैं. भारत देश ही नहीं विदेशों जैसे फिजी,सूरीनाम,त्रिनिनाद और टोबैगो,गुयाना और मॉरीशस में भी अवधी भाषा बोली जाती है. अवधी भाषा मे रामचरित मानस,पद्मावत,अवध विलास और मधुमालती जैसे तमाम साहित्य हैं. अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास, मलिक मोहम्मद जायसी और संत कवि बाबा मलूक दास जैसे मशहूर साहित्यकार रहे हैं. इतना रिच साहित्य होने के बावजूद भी अवधी भाषा को बढाने के लिए प्रयास नहीं हुए, लेकिन डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति बनते ही प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने इसको बढाने की दिशा में सोचा. इसका ही नतीजा है कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अवधी भाषा के लिए 'पीजी डिप्लोमा इन अवधी' का कोर्स शुरू किया गया.

जानकारी देते अवध विश्वविद्यालय के कुलपति
अवध विश्वविद्यालय तैयार करेगा गाइड
यही नहीं अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर टूरिज्म की संम्भावना बढ़ गई हैं. कुलपति ने बताया कि देश-विदेश से तकरीबन एक करोड़ से पांच करोड़ लोग हर वर्ष दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे.अयोध्या दर्शन के दौरान उनको भाषा को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए अवध विश्व विद्यालय ने कई कोर्स शुरू किए हैं. अवधी, भोजपुरी,सिंधी,अंग्रेजी और संस्कृत के अलावा यूरोपियन भाषाओं फ्रेंच,जर्मन और रशियन भाषाओं में पीजी डिप्लोमा शुरू किया गया है. इसके अलावा साउथ ईस्ट एशियन भाषाओं जैसे कोरियन,चाइनीज और जापानीज भाषाओं में भी पीजी डिप्लोमा कोर्स के जरिये गाइड तैयार किये जायेंगे.कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. पचास स्टूडेंट्स का तीन हफ्तों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अवध विवि में कुलपति और कुलसचिव 'भिड़े', जानें किसे मिली जीत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: देश-विदेश से राममंदिर के दर्शन करने धर्मनगरी अयोध्या आने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अवध विश्वविद्यालय खास तौर पर गाइड तैयार कर रहा है. विश्व विद्यालय के कुलपति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इसका खुलासा किया. एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत करने बाराबंकी पहुंचे डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने फ्रेंच,जर्मन,रशियन से लेकर कोरियन,चायनीज और जापानीज भाषाओं में कोर्स शुरू कर छात्र-छात्राओं को ट्रेंड गाइड बनाया जा रहा है. यही नहीे अवध क्षेत्र में बोली जाने वाली अवधी भाषा को भी पोषण देने के लिए पहली बार विश्व विद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है.अवधी भाषा मे कोर्स शुरू करने वाला अवध विश्वविद्यालय अपने आप मे देश का पहला और अकेला शिक्षण संस्थान होगा.

अवधी भाषा को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि फैजाबाद (अब अयोध्या) और उसके आसपास के तकरीबन दर्जन भर जिलों बाराबंकी, लखनऊ, अम्बेडकरनगर,सुल्तानपुर,गोंडा, बस्ती,बलरामपुर,रायबरेली,बहराईच, श्रावस्ती,अमेठी,प्रतापगढ़ और प्रयागराज को अवध क्षेत्र माना जाता है. इसके ग्रामीण अंचलों में अवधी भाषा प्रमुखता से बोली जाती है.शोधकर्ताओं के मुताबिक, 9 करोड़ से ज्यादा लोग अवधी भाषा बोलते हैं. भारत देश ही नहीं विदेशों जैसे फिजी,सूरीनाम,त्रिनिनाद और टोबैगो,गुयाना और मॉरीशस में भी अवधी भाषा बोली जाती है. अवधी भाषा मे रामचरित मानस,पद्मावत,अवध विलास और मधुमालती जैसे तमाम साहित्य हैं. अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास, मलिक मोहम्मद जायसी और संत कवि बाबा मलूक दास जैसे मशहूर साहित्यकार रहे हैं. इतना रिच साहित्य होने के बावजूद भी अवधी भाषा को बढाने के लिए प्रयास नहीं हुए, लेकिन डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति बनते ही प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने इसको बढाने की दिशा में सोचा. इसका ही नतीजा है कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अवधी भाषा के लिए 'पीजी डिप्लोमा इन अवधी' का कोर्स शुरू किया गया.

जानकारी देते अवध विश्वविद्यालय के कुलपति
अवध विश्वविद्यालय तैयार करेगा गाइड
यही नहीं अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर टूरिज्म की संम्भावना बढ़ गई हैं. कुलपति ने बताया कि देश-विदेश से तकरीबन एक करोड़ से पांच करोड़ लोग हर वर्ष दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे.अयोध्या दर्शन के दौरान उनको भाषा को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए अवध विश्व विद्यालय ने कई कोर्स शुरू किए हैं. अवधी, भोजपुरी,सिंधी,अंग्रेजी और संस्कृत के अलावा यूरोपियन भाषाओं फ्रेंच,जर्मन और रशियन भाषाओं में पीजी डिप्लोमा शुरू किया गया है. इसके अलावा साउथ ईस्ट एशियन भाषाओं जैसे कोरियन,चाइनीज और जापानीज भाषाओं में भी पीजी डिप्लोमा कोर्स के जरिये गाइड तैयार किये जायेंगे.कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. पचास स्टूडेंट्स का तीन हफ्तों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अवध विवि में कुलपति और कुलसचिव 'भिड़े', जानें किसे मिली जीत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.