बाराबंकीः दरियाबाद थाना क्षेत्र के पतलुकी गांव में कच्ची दीवार गिरने से बुआ-भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि दो घंटे पहले ही दीवार पर छप्पर रखी गई थी. वहीं घर के अंदर 18 वर्षीय शशि और दो वर्षीय महक खाना खा रही थीं. अचानक दीवार गिरने से बुआ-भतीजी दोनों दब गईं.
दो घंटे पहले ही दीवार पर रखा गया था छप्पर
बताते चलें कि संजू रावत मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. संजू ने दो घंटे पहले ही कच्ची दीवार के ऊपर छप्पर रखी थी. छप्पर रखकर वह खेत में काम करने चला गया. वहीं उसकी बहन शशि और बेटी महक अंदर खाना खा रही थीं. अचानक दीवार गिरने से दोनों दब गईं. जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी.
गांव वालों ने दी पुलिस को जानकारी
गांव वालों ने कोतवाल दरियाबाद सुमित श्रीवास्तव को फोन कर घटना की जानकारी दी. सुमित श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला को सूचना दी. वहीं घटनास्थल पर राजीव शुक्ला भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 4 लैब टेक्नीशियन की हुई तैनाती