बाराबंकी: जनपद में दीपावली के मौके पर जमीन में दबा खजाना पाने के लिए युवक की बलि देने का प्रयास किया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
रायबरेली जिले के मठ गोसाईंपुरवा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के बेटे आशीष (18) को गांव का ही रहने वाला रामहरख 25 अक्टूबर को घर से बुलाकर ले गया था. पिता दिनेश ने बताया कि रामहरख कल्यानपुरवा गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदार सूरज और एक अन्य के साथ शाम 4 बजे आया था. इसके बाद तीनों लोग आशीष को किसी के कमर की चिक(कमर दर्द) को ठीक कराने के लिए ले गए.
दरअसल दिनेश का पुत्र उल्टा पैदा हुआ था, लिहाजा देहातों में फैले अंधविश्वास और रूढ़ियों के अनुसार ग्रामीण मानते हैं कि इस प्रकार पैदा हुए व्यक्ति द्वारा पैर से छूने पर चिक का दर्द(कमर दर्द) खत्म हो जाता है. तीनों युवक आशीष को असंदरा थाना क्षेत्र के टिकरी सरवन ठिठका के अनंत गोड़िया के घर लेकर गए. जहां आशीष से अनंत की कमर में लात मरवाई. उसके बाद तीनों आरोपी युवक आशीष को पता नहीं कहां ले गए. बुधवार की सुबह आशीष ने फोन करके परिजनों को सारी बाते बताई.
परिजनों के मुताबिक आशीष ने बताया कि आरोपी उसे रात में असंदरा थाने के मंझौटी के जंगल ले गए. वहां, पर तीनों आरोपियों के अलावा 7-8 लोग मौजूद थे. जहां पर पहले से एक गड्ढा खुदा हुआ था. आरोपियों ने आशीष के शरीर में काजल लगाया और गड्ढे में कम्बल ओढ़ कर बैठाने का प्रयास किया. किसी तरह आशीष वहां से भाग निकला और मंझौटी गांव के रामकैलाश के घर पहुंच कर उनसे अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. सुबह किसी तरह घर वालों को फोन पर सूचना दी.
बेटे के साथ हुई वारदात की खबर पर परिजन पुलिस चौकी दिलावालपुर पहुंचे. लेकिन, जब बात नहीं बनी तो बुधवार को असंदरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. मठ गोसाईं पुरवा के ग्राम प्रधान अमरसिंह यादव ने बताया कि गांव में कुछ लोग हैं, जो हर वर्ष दीपावली पर टोना टोटका और नरबलि की वारदात को अंजाम देते हैं. तीन वर्ष पहले भी एक वारदात हुई थी. इस बार उन्ही लोगों ने आशीष को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम मंझौटी में एक तथाकथित बाबा के कहने पर जमीन के अंदर खजाना हासिल करने के लिए गांव के कई लोगों ने आशीष की बलि देने की योजना थी.
उधर पुलिस का कहना है कि ग्रामीण कहावतों और प्रथा के अनुसार आरोपी व्यक्ति लड़के को जमीन में दबा धन पाने के लिए ले गए थे. फिलहाल पुलिस ने रामहरख, सूरज और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं: कौशांबी: 4 साल की मासूम की हत्या से सनसनी, नरबलि देने की आशंका