ETV Bharat / state

दबंगों के साथ सिस्टम से दुखी बाराबंकी का ये फौजी, जानिए वजह - बाराबंकी पुलिस

यूपी के बाराबंकी में सेना का जवान वर्तमान सिस्टम से दुखी है. दरअसल जवान ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपना पुश्तैनी कच्चा घर दुरुस्त कराने गांव आया, लेकिन गांव के दबंगों ने धमकी देते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया. इसकी शिकायत जवान ने जिले के अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब 20 दिन की छुट्टी पूरी होने के बाद शुक्रवार को दुखी मन से जवान ड्यूटी पर वापस लौट रहा है.

जवान के समर्थन में  वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला.
जवान के समर्थन में वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:11 PM IST

बाराबंकी: अपना घर-बार छोड़कर देश और समाज की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात बाराबंकी का रहने वाला सेना का एक जवान वर्तमान सिस्टम से दुखी है. ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपना पुश्तैनी कच्चा घर दुरुस्त कराने गांव आया, लेकिन गांव के दबंगों से हार गया. 20 दिन की पूरी छुट्टी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने में ही बीत गई, लेकिन हुआ कुछ नहीं.

जवान के समर्थन में वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला.
कुर्सी थाना क्षेत्र के बैनाटीकरहार ताला गांव के रहने वाले अमरेंद्र पुत्र प्रभूसिंह इंडियन आर्मी में पंजाब में मैकेनिकल इन्फेंट्री की सी कम्पनी में बतौर सिपाही तैनात हैं. अमरेंद्र का पुश्तैनी घर कच्चा था, लिहाजा उन्होंने निर्माण कराने के बारे में सोचा. बीती 10 अक्टूबर को 13 दिन की छुट्टी लेकर वह घर आए. जैसे ही उसने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू कराया कि गांव के ही दबंग संतोष ने धमकी देते हुए निर्माण रुकवा दिया.

नहीं सुनी गई फरियाद
दबंगों का कहना है कि बाउंड्री के किनारे दो फिट का गैप छोड़ो. अपनी जमीन पर निर्माण नहीं करा पाने से दुखी फौजी अमरेंद्र ने समाधान दिवस, थाना दिवस समेत तमाम अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. फौजी ने कहा कि आश्वासन के सिवाय कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि जिले के अधिकारियों के नाम से अमरेंद्र के कम्पनी कमांडर ने भी मदद करने के लिए पत्र लिखा था. इसी दौड़ भाग में उसकी छुट्टी खत्म हो गई और उसे फिर से एक हफ्ते की छुट्टी बढ़ानी पड़ी. अब गुरुवार को ये छुट्टी भी पूरी हो गई और शुक्रवार को दुखी मन से वो ड्यूटी पर लौट जाएंगे.

निकाला शांति मार्च
अमरेंद्र ने अपनी समस्या को लेकर वेटरन्स एसोसिएसन से भी फरियाद की. भूतपूर्व सैनिकों ने मिलकर अधिकारियों से इस फौजी की समस्या हल करने को कहा, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. मजबूरन गुरुवार को वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला, ताकि जिम्मेदारों को कुछ एहसास हो.

बाराबंकी: अपना घर-बार छोड़कर देश और समाज की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात बाराबंकी का रहने वाला सेना का एक जवान वर्तमान सिस्टम से दुखी है. ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपना पुश्तैनी कच्चा घर दुरुस्त कराने गांव आया, लेकिन गांव के दबंगों से हार गया. 20 दिन की पूरी छुट्टी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने में ही बीत गई, लेकिन हुआ कुछ नहीं.

जवान के समर्थन में वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला.
कुर्सी थाना क्षेत्र के बैनाटीकरहार ताला गांव के रहने वाले अमरेंद्र पुत्र प्रभूसिंह इंडियन आर्मी में पंजाब में मैकेनिकल इन्फेंट्री की सी कम्पनी में बतौर सिपाही तैनात हैं. अमरेंद्र का पुश्तैनी घर कच्चा था, लिहाजा उन्होंने निर्माण कराने के बारे में सोचा. बीती 10 अक्टूबर को 13 दिन की छुट्टी लेकर वह घर आए. जैसे ही उसने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू कराया कि गांव के ही दबंग संतोष ने धमकी देते हुए निर्माण रुकवा दिया.

नहीं सुनी गई फरियाद
दबंगों का कहना है कि बाउंड्री के किनारे दो फिट का गैप छोड़ो. अपनी जमीन पर निर्माण नहीं करा पाने से दुखी फौजी अमरेंद्र ने समाधान दिवस, थाना दिवस समेत तमाम अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. फौजी ने कहा कि आश्वासन के सिवाय कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि जिले के अधिकारियों के नाम से अमरेंद्र के कम्पनी कमांडर ने भी मदद करने के लिए पत्र लिखा था. इसी दौड़ भाग में उसकी छुट्टी खत्म हो गई और उसे फिर से एक हफ्ते की छुट्टी बढ़ानी पड़ी. अब गुरुवार को ये छुट्टी भी पूरी हो गई और शुक्रवार को दुखी मन से वो ड्यूटी पर लौट जाएंगे.

निकाला शांति मार्च
अमरेंद्र ने अपनी समस्या को लेकर वेटरन्स एसोसिएसन से भी फरियाद की. भूतपूर्व सैनिकों ने मिलकर अधिकारियों से इस फौजी की समस्या हल करने को कहा, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. मजबूरन गुरुवार को वेटरन्स एसोसिएशन ने शांति मार्च निकाला, ताकि जिम्मेदारों को कुछ एहसास हो.

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.