बाराबंकीः दरियाबाद थाना क्षेत्र के काटी गांव में मनोज यादव अपने घर के सामने पटाई करने के लिए तालाब से मिट्टी खोद रहे थे. उसी समय उनका फावड़ा एक सुराही से टकराया और सुराही फूट गई. उस सुराही में प्राचीन काल के 125 सिक्के बरामद हुए. इसको देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया.
गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उन सिक्कों को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया. वहीं गांव के राघवेंद्र बताते हैं कि जब सिक्के मिले तो देखने के लिए गांव वाले उमड़ पड़े.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: पति ने बांके से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हुआ फरार
राघवेंद्र ने बताया यह सिक्के देखने में काले-काले दिखते हैं और तांबे के सिक्के हैं. उर्दू में इसमें लिखावट है और यह लगभग 800 वर्ष पुराने सिक्के लगते हैं. वहीं पुलिस ने फोन पर बताया कि यह सिक्के प्राचीनकाल के प्रतीत हो रहे हैं. सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया.