बाराबंकी: किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम आने से इलाके में सनसनी फैल गई. संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आई. जांच में पता चला कि ये बिग बी मुम्बई वाले नहीं बल्कि बाराबंकी वाले हैं.
बिग बी ने दौलतपुर में खरीदी थी जमीन
वर्षों पहले जिले के दौलतपुर में जमीन खरीदने के साथ ही अमिताभ बच्चन का नाम बाराबंकी के साथ जुड़ गया था. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम शामिल होने से एक बार फिर चर्चा शुरु हो गई है. इस बार यह दौलपुर के किसान अमिताभ बच्चन नहीं हैं, बल्कि पल्हरी निवासी अमिताभ बच्चन हैं.
योजना की सूचा में मिला बिग बी का नाम
दरअसल किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के आंकड़ों की जांच की फाइल जब सदर तहसील मुख्यालय पहुंची तो पल्हरी के लेखपाल चौंक पड़े, क्योंकि किसानों की सूची में एक नाम अमिताभ बच्चन का दर्ज था. इसके बाद यह अफवाह उड़ी कि यह अमिताभ बच्चन कोई और नहीं, सदी के महानायक हैं.
जांच में हुआ यह खुलासा
आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. पड़ताल के बाद सारा सच सामने आ गया और पता चला कि यह अमिताभ बच्चन नाम का दूसरा शख्स है और गदिया के जसमांडा गांव कै निवासी हैं. जिसने बैंक में आपना खाता खुलवाया है.
नाम एक होने से ही संदेह की स्थिति बनी है, लेकिन यह अमिताभ बच्चन दूसरे हैं, इनके आधार कार्ड समेत सारे दस्तावेज बैंक में उपलब्ध हैं. इन्होंने खुद आकर बैंक में खाता खुलवाया है.
- दीपक मिश्रा, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया
इसे भी पढ़ें- बच्चन के घर दिवाली पार्टी में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने की शिरकत