ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि योजना की सूची में मिला बिग बी का नाम, जांच में हुआ ये खुलासा - किसान सम्मान निधि योजना समाचार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम बाराबंकी किसान सम्मान निधि योजना की सूची में देखा गया. मामले का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों ने जांच कराई.

etv bharat
किसान सम्मान निधि योजना में अमिताभ बच्चन का नाम.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:56 PM IST

बाराबंकी: किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम आने से इलाके में सनसनी फैल गई. संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आई. जांच में पता चला कि ये बिग बी मुम्बई वाले नहीं बल्कि बाराबंकी वाले हैं.

बिग बी ने दौलतपुर में खरीदी थी जमीन
वर्षों पहले जिले के दौलतपुर में जमीन खरीदने के साथ ही अमिताभ बच्चन का नाम बाराबंकी के साथ जुड़ गया था. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम शामिल होने से एक बार फिर चर्चा शुरु हो गई है. इस बार यह दौलपुर के किसान अमिताभ बच्चन नहीं हैं, बल्कि पल्हरी निवासी अमिताभ बच्चन हैं.

किसान सम्मान निधि योजना में अमिताभ बच्चन का नाम.

योजना की सूचा में मिला बिग बी का नाम
दरअसल किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के आंकड़ों की जांच की फाइल जब सदर तहसील मुख्यालय पहुंची तो पल्हरी के लेखपाल चौंक पड़े, क्योंकि किसानों की सूची में एक नाम अमिताभ बच्चन का दर्ज था. इसके बाद यह अफवाह उड़ी कि यह अमिताभ बच्चन कोई और नहीं, सदी के महानायक हैं.

जांच में हुआ यह खुलासा
आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. पड़ताल के बाद सारा सच सामने आ गया और पता चला कि यह अमिताभ बच्चन नाम का दूसरा शख्स है और गदिया के जसमांडा गांव कै निवासी हैं. जिसने बैंक में आपना खाता खुलवाया है.

नाम एक होने से ही संदेह की स्थिति बनी है, लेकिन यह अमिताभ बच्चन दूसरे हैं, इनके आधार कार्ड समेत सारे दस्तावेज बैंक में उपलब्ध हैं. इन्होंने खुद आकर बैंक में खाता खुलवाया है.
- दीपक मिश्रा, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया


इसे भी पढ़ें- बच्चन के घर दिवाली पार्टी में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने की शिरकत

बाराबंकी: किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम आने से इलाके में सनसनी फैल गई. संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आई. जांच में पता चला कि ये बिग बी मुम्बई वाले नहीं बल्कि बाराबंकी वाले हैं.

बिग बी ने दौलतपुर में खरीदी थी जमीन
वर्षों पहले जिले के दौलतपुर में जमीन खरीदने के साथ ही अमिताभ बच्चन का नाम बाराबंकी के साथ जुड़ गया था. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सूची में अमिताभ बच्चन का नाम शामिल होने से एक बार फिर चर्चा शुरु हो गई है. इस बार यह दौलपुर के किसान अमिताभ बच्चन नहीं हैं, बल्कि पल्हरी निवासी अमिताभ बच्चन हैं.

किसान सम्मान निधि योजना में अमिताभ बच्चन का नाम.

योजना की सूचा में मिला बिग बी का नाम
दरअसल किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के आंकड़ों की जांच की फाइल जब सदर तहसील मुख्यालय पहुंची तो पल्हरी के लेखपाल चौंक पड़े, क्योंकि किसानों की सूची में एक नाम अमिताभ बच्चन का दर्ज था. इसके बाद यह अफवाह उड़ी कि यह अमिताभ बच्चन कोई और नहीं, सदी के महानायक हैं.

जांच में हुआ यह खुलासा
आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. पड़ताल के बाद सारा सच सामने आ गया और पता चला कि यह अमिताभ बच्चन नाम का दूसरा शख्स है और गदिया के जसमांडा गांव कै निवासी हैं. जिसने बैंक में आपना खाता खुलवाया है.

नाम एक होने से ही संदेह की स्थिति बनी है, लेकिन यह अमिताभ बच्चन दूसरे हैं, इनके आधार कार्ड समेत सारे दस्तावेज बैंक में उपलब्ध हैं. इन्होंने खुद आकर बैंक में खाता खुलवाया है.
- दीपक मिश्रा, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया


इसे भी पढ़ें- बच्चन के घर दिवाली पार्टी में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने की शिरकत

Intro:बाराबंकी 26 नवंबर। किसान सम्मान निधि पाने वाले निकले दूसरे अमिताभ बच्चन. बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन का नाम होने की फैल गई थी अफवाह.जांच में हुआ खुलासा, यह अमिताभ बच्चन नाम का दूसरा शख्स.ग्राम पंचायत पल्हरी के शुक्लई की सूची में दर्ज है अमिताभ का नाम.
Body: ये मुंबई वाले बिग बी नहीं बल्कि हैं बाराबंकी के दूसरे अमिताभ बच्चन, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सूची में नाम आने से फैल गई थी अफवाह
बिग बी अमिताभ बच्चन का नाम वर्षों पूर्व बाराबंकी के दौलतपुर में जमीन खरीदने के साथ ही बाराबंकी के साथ जुड़ गया था। अब जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू हुई तो फिर एक बार अमिताभ बच्चन का नाम चर्चा में आ गया। लेकिन इस बार यह दौलपुर के किसान अमिताभ बच्चन नहीं हैं, बल्कि यह पल्हरी निवासी अमिताभ बच्चन हैं। दरअसल किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के आंकड़ों की जांच की फाइल जब सदर तहसील मुख्यालय पहुंची तो पल्हरी के लेखपाल चौंक पड़े, क्योंकि किसानों की सूची में एक नाम अमिताभ बच्चन का दर्ज था। जिसके बाद यह हवा उड़ी की यह अमिताभ बच्चन कोई और नहीं सदी के महानायक हैं। हालांकि पड़ताल के बाद कुछ समय बाद ही सारा सच सामने आ गया और पता चला कि यह अमिताभ बच्चन नाम का दूसरा शख्स है और गदिया के जसमांडा गांव कै निवासी हैं। जिसने बैंक में आपना खाता खुलवाया है।

वहीं बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपक मिश्रा ने बताया कि नाम एक होने से ही संदेह की स्थिति बनी है। लेकिन यह अमिताभ बच्चन दूसरे हैं। इनके आधार कार्ड समेत सारे दस्तावेज बैंक में उपलब्ध हैं। इन्होंने खुद आकर बैंक में खाता खुलवाया है।

बाइट- दीपक मिश्रा, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया।Conclusion:रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.