ETV Bharat / state

कांग्रेस और भाजपा को छोड़ सभी के लिए खुला है भागेदारी संकल्प मोर्चा का दरवाजा : शौकत अली

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (aimim uttar pradesh president saukat ali) आज बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान इन्होंने बसपा (BSP), सपा (samajwadi party), कांग्रेस (congress) और भाजपा (BJP) पर निशाना साधा. वहीं सपा और बसपा को भाजपा की बी पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भागेदारी संकल्प मोर्चा ही भाजपा को सत्ता में आने से रोक पाएंगी.

शौकत अली ने बीजेपी पर साधा निशाना.
शौकत अली ने बीजेपी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:50 AM IST

बाराबंकी: सपा और बसपा भाजपा की बी पार्टियां हैं, ये कभी भी भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक पाएंगी.आने वाले चुनाव में भागेदारी संकल्प मोर्चा भाजपा को सत्ता में आने से रोककर दिखा देगा. यह कहना है एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (AIMIM Uttar Pradesh President Saukat Ali) का. शौकत अली सोमवार को दूसरे दलों से आए नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने बाराबंकी आये थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागेदारी संकल्प मोर्चा (Bhagidari Sankalp Morcha) का दरवाजा कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) को छोड़कर तमाम सेकुलर दलों के लिए खुला हुआ है.

बसपा नेता फर्रुख मुख्तार उर्फ कुंवर जामी को एआईएमआईएम के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया. कुंवर जामी पिछले कई वर्षों से बसपा की राजनीति कर रहे थे, लेकिन इधर कुछ वर्षों से पार्टी में वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से वे कुंठित थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा मिलकर बनाए गए भागेदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर लड़ेगा. संगठन के कार्यकर्ता प्रदेश में घूम-घूम कर सेकुलर दलों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि मोर्चा भाजपा को सत्ता से दूर करेगा.

शौकत अली ने बीजेपी पर साधा निशाना.

पढ़ें: भाजपा सचमुच चमत्कारी पार्टी: अखिलेश यादव

एक सवाल के जवाब में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि ये सही है कि पिछले काफी समय से उनकी पार्टी पर बीजेपी की बी पार्टी होने का इल्जाम लगता आ रहा है. उन्होंने कहा कि जो कौम बीजेपी को वोट नहीं देती उस कौम का नेता बीजेपी का एजेंट नहीं हो सकता. प्रदेश अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष रूप से बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी बीजेपी से मिलकर सरकार बनाती है वो बी टीम है. यही नहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस नेता ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए फिर से पीएम बनने की इच्छा जताई थी वो पार्टी बी टीम है. प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि भागेदारी संकल्प मोर्चा से जुड़े सभी दल मिलकर भाजपा को सत्ता से दूर करेंगे.

बाराबंकी: सपा और बसपा भाजपा की बी पार्टियां हैं, ये कभी भी भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक पाएंगी.आने वाले चुनाव में भागेदारी संकल्प मोर्चा भाजपा को सत्ता में आने से रोककर दिखा देगा. यह कहना है एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (AIMIM Uttar Pradesh President Saukat Ali) का. शौकत अली सोमवार को दूसरे दलों से आए नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने बाराबंकी आये थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागेदारी संकल्प मोर्चा (Bhagidari Sankalp Morcha) का दरवाजा कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) को छोड़कर तमाम सेकुलर दलों के लिए खुला हुआ है.

बसपा नेता फर्रुख मुख्तार उर्फ कुंवर जामी को एआईएमआईएम के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया. कुंवर जामी पिछले कई वर्षों से बसपा की राजनीति कर रहे थे, लेकिन इधर कुछ वर्षों से पार्टी में वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से वे कुंठित थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा मिलकर बनाए गए भागेदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर लड़ेगा. संगठन के कार्यकर्ता प्रदेश में घूम-घूम कर सेकुलर दलों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि मोर्चा भाजपा को सत्ता से दूर करेगा.

शौकत अली ने बीजेपी पर साधा निशाना.

पढ़ें: भाजपा सचमुच चमत्कारी पार्टी: अखिलेश यादव

एक सवाल के जवाब में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि ये सही है कि पिछले काफी समय से उनकी पार्टी पर बीजेपी की बी पार्टी होने का इल्जाम लगता आ रहा है. उन्होंने कहा कि जो कौम बीजेपी को वोट नहीं देती उस कौम का नेता बीजेपी का एजेंट नहीं हो सकता. प्रदेश अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष रूप से बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी बीजेपी से मिलकर सरकार बनाती है वो बी टीम है. यही नहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस नेता ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए फिर से पीएम बनने की इच्छा जताई थी वो पार्टी बी टीम है. प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि भागेदारी संकल्प मोर्चा से जुड़े सभी दल मिलकर भाजपा को सत्ता से दूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.