ETV Bharat / state

बाराबंकीः चर्चा में है अफगानिस्तानी प्याज, आकार बड़ा पर स्वाद कमजोर - अफगानिस्तान से आई प्याज

इन दिनों देश में प्याज को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कमी को पूरा करने के लिए बाहर के देशों से प्याज मंगवाई जा रही है. इसी बीच अफगानिस्तान से आई प्याज कौतूहल का विषय बनी हुई है.

ETV BHARAT
चर्चा में अफगानी प्याज
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 5:03 PM IST

बाराबंकी: जिले में प्याज की कमी को दूर करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज का आयात किया जा रहा है. अफगानिस्तान के प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में बड़े हैं. उनका आकार ग्राहकों में चर्चा का विषय है. ग्राहक इस अनोखे प्याज को खरीदने के पहले जांचते हैं. ग्राहकों का कहना है कि ये प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में काफी बड़ी है. वहीं इस प्याज को लोग खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.

चर्चा में अफगानी प्याज

प्याज ने बढ़ाई बाजार की रौनक

  • बाराबंकी में अफगानिस्तान प्याज चर्चा का विषय है.
  • भारतीय प्याज के मुकाबले अफगानिस्तान प्याज आकार में बड़ी दिख रही है.
  • इस अनोखे प्याज को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है.
  • लोग प्याज को खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.
  • प्याज की कमी को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज आयात किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

दुकानदार ने बताया कि यह प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले कम बिक रही है. क्योंकि इसका स्वाद उतना अच्छा नहीं है. जिससे लोग इसे खरीदने से बच रहे हैं, लेकिन यह प्याज बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गई है.

बाराबंकी: जिले में प्याज की कमी को दूर करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज का आयात किया जा रहा है. अफगानिस्तान के प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में बड़े हैं. उनका आकार ग्राहकों में चर्चा का विषय है. ग्राहक इस अनोखे प्याज को खरीदने के पहले जांचते हैं. ग्राहकों का कहना है कि ये प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में काफी बड़ी है. वहीं इस प्याज को लोग खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.

चर्चा में अफगानी प्याज

प्याज ने बढ़ाई बाजार की रौनक

  • बाराबंकी में अफगानिस्तान प्याज चर्चा का विषय है.
  • भारतीय प्याज के मुकाबले अफगानिस्तान प्याज आकार में बड़ी दिख रही है.
  • इस अनोखे प्याज को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है.
  • लोग प्याज को खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.
  • प्याज की कमी को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज आयात किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

दुकानदार ने बताया कि यह प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले कम बिक रही है. क्योंकि इसका स्वाद उतना अच्छा नहीं है. जिससे लोग इसे खरीदने से बच रहे हैं, लेकिन यह प्याज बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गई है.

Intro: बाराबंकी 14 दिसंबर। जिले में अफगानिस्तान से आई प्याज बन रही है कौतूहल का केंद्र. सब्जी मंडी में जो भी इस ठेले के पास से गुजर रहा है एक बार रुक कर इस प्याज को जरूर देख रहा है. कोई इसे हाथों में लेकर तौल रहा है तो कोई सूंघकर तहकीकात कर रहा है. कुछ लोग इसे अनार के जैसा होने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग इसके स्वाद को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है यह बहुत बड़ा है इस वजह से नहीं ले सकते हैं.
कुछ इसे तुर्की से आई हुई प्याज कर रहे हैं. दुकानदार का कहना है यह प्याज छोटी प्याज के मुकाबले कम बिक रही है, क्योंकि इसका स्वाद उतना अच्छा नहीं है.


Body:इन दिनों प्याज के महंगाई की चर्चा चारों ओर है, इसी बीच बाराबंकी में दुकानदार की मानें तो अफगानिस्तान से प्याज आई हुई है, जो अपने आकार में काफी बड़ी है ,लोग इसे बड़े चाव से देखने के लिए रुक रहे हैं. हाथों में इसके आकार को बहुत ध्यान से देख रहे हैं . कुछ इसे सूंघकर इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगा रहे हैं .
स्टेशन रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी में जब हमने लोगों से जानकारी करनी चाही तो, उन्होंने हमें बताया कि इस प्रकार की प्याज में पहली बार देख रहे हैं, और केवल देखने के लिए और रुक भी रहे हैं. लेकिन वह खरीदने का जोखिम इसलिए नहीं ले रहे हैं कि , उन्होंने सुन रखा है कि इसका स्वाद अच्छा नहीं होता है.
बहरहाल अब इसका स्वाद कैसा है इसका तो कुछ पता नहीं है, लेकिन एक बात जरूर है कि जो भी इस प्याज के पास से होता हुआ गुजरा, वह अपने आपको इसे देखने से रोक नहीं पाया.

इस प्याज का मूल्य दुकानदार 90 रुपए प्रति किलो ग्राम बता रहा है . वहीं छोटी प्याज भी बगल में रखी है और वह भी इतने में ही बिक रही है .

इसे लोग देख तो बड़े ध्यान से रहे हैं लेकिन खरीद इसलिए नहीं रहे हैं कि , इतनी महंगी प्याज जब हम खरीदेंगे तो स्वाद के मामले में जोखिम क्यों उठाएं. दूसरी समस्या इस बात की है कि यह प्याज इतनी बड़ी है कि 1 किलो में महज चार या पांच ही आ रही है, जिसकी वजह से लोग इसे लेने से कतरा रहे हैं.
इसकी गुणवत्ता को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है, जिसकी वजह से इसे नहीं खरीद रहे हैं. दुकानदार भी इसको लेकर लोगों की बेरुखी से इसे बेचने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जो उपलब्ध है उसे ही बेचकर हटाना चाहते हैं.

इसे कोई खरीदे या ना खरीदें लेकिन बाराबंकी के इस सब्जी मंडी में, इस प्याज ने लोगों के बीच अपना एक स्थान तो बना ही लिया है और आकर्षण का केंद्र भी बन गई है.


Conclusion:byte-

1- मोहम्मद मुदस्सीर , ग्राहक, बाराबंकी.

2- राकेश कुमार, ग्राहक, बाराबंकी.

3- संजय सैनी ,ग्राहक ,बाराबंकी.

4- मोहम्मद सारिक, दुकानदार, बाराबंकी.

5- शकील अहमद ,ग्राहक ,बाराबंकी.

6- पंकज, ग्राहक , बाराबंकी.

7- शरीफ , ग्राहक , बाराबंकी.


रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
Last Updated : Dec 15, 2019, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.