बाराबंकी: जिले में प्याज की कमी को दूर करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज का आयात किया जा रहा है. अफगानिस्तान के प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में बड़े हैं. उनका आकार ग्राहकों में चर्चा का विषय है. ग्राहक इस अनोखे प्याज को खरीदने के पहले जांचते हैं. ग्राहकों का कहना है कि ये प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले आकार में काफी बड़ी है. वहीं इस प्याज को लोग खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.
प्याज ने बढ़ाई बाजार की रौनक
- बाराबंकी में अफगानिस्तान प्याज चर्चा का विषय है.
- भारतीय प्याज के मुकाबले अफगानिस्तान प्याज आकार में बड़ी दिख रही है.
- इस अनोखे प्याज को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है.
- लोग प्याज को खरीदने से ज्यादा देखने में रुचि दिखा रहे हैं.
- प्याज की कमी को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान से प्याज आयात किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
दुकानदार ने बताया कि यह प्याज भारतीय प्याज के मुकाबले कम बिक रही है. क्योंकि इसका स्वाद उतना अच्छा नहीं है. जिससे लोग इसे खरीदने से बच रहे हैं, लेकिन यह प्याज बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गई है.