बाराबंकी: जिले में नगर पंचायत टिकैतनगर में नायब तहसीलदार शनिवार को अतिक्रमण हटवाने पहुंचे. इस दौरान व्यापारियों ने उनका विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि जो पक्का निर्माण और नालियों पर कब्जा है उसको पहले हटाया जाए. उसके बाद हम अपनी दुकान हटा लेंगे. उनका कहना है कि प्रशासन के लोग पक्का निर्माण न गिराकर छोटे दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं.
- शनिवार को नगर पंचायत टिकैतनगर में नायब तहलीलदार अतिक्रमण हटाने पहुंचे.
- व्यापारियों ने कहा कि बड़े व्यापारियों के पक्के निर्माण पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
- इससे छोटे व्यापारियों में काफी आक्रोश नजर आया.
- व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन पक्का निर्माण न गिराकर छोटे दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें- बाराबंकी: अवैध रूप से संचालित अस्पताल सीज
नगर पंचायत टिकैतनगर के व्यापारी कृपाशंकर शुक्ला ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि यहां पर छोटे दुकानदारों के साथ पक्षपात पूर्ण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो बड़े लोग हैं, जिनका पक्का निर्माण है उनको हटाने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं है.
नायब तहसीलदार गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का पहला दिन था. उन्होंने बताया कि जो छोटे दुकानदार थे, जो नालियों पर कब्जा किए हुए थे उनका अतिक्रमण हटाया गया है. मेन चौराहे से कस्बा रोड तक और नगर पंचायत कार्यालय वाली रोड तक जो पक्का निर्माण है, उसको भी हटाया जाएगा. नायब तहसीलदार ने बताया कि आज हमारे पास संसाधन नहीं थे, इसलिए पक्का निर्माण नहीं हटाया गया है इसको भी हटाया जाएगा.