ETV Bharat / state

एडीजी जोन बोले, स्कूलों को दान दिए जाएंगे धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर - UP Police

एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई जारी रहेगी. धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दान में दिए जाएंगे.

Etv bharat
यह बोले एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण.
author img

By

Published : May 25, 2022, 8:38 PM IST

बाराबंकीः एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण का कहना है कि कोई भी माफिया हो, अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति हर हाल में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत जब्त होगी. ऐसे अपराधियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है. वह बुधवार को बाराबंकी में अपराध की समीक्षा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से अब तक पूरे जोन में कई बड़ी कार्रवाई हुई है. 110 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया की 25 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. 300 गो तस्करों पर गैंगस्टर लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि पहली बार अच्छी कार्यवाई अच्छे माहौल में हुई है. समाज के प्रबुद्धजनों और धर्मगुरुओं के सहयोग से सभी धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए और जहां नही उतरे हैं वहां के तमाम लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया है. उन्होंने बताया कि अकेले लखनऊ जोन में ही 11 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतरवाए गए. ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान में दिलवाए जाएंगे ताकि ये स्कूलों के काम आ सके.

यह बोले एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण.

उन्होंने कहा कि कोई भी माफिया बख्शा नही जाएगा. बीते चार महीनों में पूरे जोन में कई बड़ी कार्रवाई हुईं हैं. 110 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हुई है. इस माह 200 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा गया है. जोन के सभी जिलों से अवैध टैक्सी और बस स्टैंड को हटाया गया है.

एडीजी लखनऊ जोन ने बताया कि शासन की मंशा है कि आम पब्लिक में विश्वास पैदा होना चाहिए कि अच्छा काम हो रहा है. अपराधियों की कमर तोड़ी जाएगी ताकि अच्छे लोगों की हर समस्या का समाधान हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण का कहना है कि कोई भी माफिया हो, अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति हर हाल में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत जब्त होगी. ऐसे अपराधियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है. वह बुधवार को बाराबंकी में अपराध की समीक्षा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से अब तक पूरे जोन में कई बड़ी कार्रवाई हुई है. 110 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया की 25 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. 300 गो तस्करों पर गैंगस्टर लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि पहली बार अच्छी कार्यवाई अच्छे माहौल में हुई है. समाज के प्रबुद्धजनों और धर्मगुरुओं के सहयोग से सभी धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए और जहां नही उतरे हैं वहां के तमाम लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया है. उन्होंने बताया कि अकेले लखनऊ जोन में ही 11 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतरवाए गए. ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान में दिलवाए जाएंगे ताकि ये स्कूलों के काम आ सके.

यह बोले एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण.

उन्होंने कहा कि कोई भी माफिया बख्शा नही जाएगा. बीते चार महीनों में पूरे जोन में कई बड़ी कार्रवाई हुईं हैं. 110 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हुई है. इस माह 200 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा गया है. जोन के सभी जिलों से अवैध टैक्सी और बस स्टैंड को हटाया गया है.

एडीजी लखनऊ जोन ने बताया कि शासन की मंशा है कि आम पब्लिक में विश्वास पैदा होना चाहिए कि अच्छा काम हो रहा है. अपराधियों की कमर तोड़ी जाएगी ताकि अच्छे लोगों की हर समस्या का समाधान हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.