बाराबंकीः पुलिस ने एक ढाबे पर कर्मचारियों से मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. ढाबा संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
खाने का आर्डर देरी होने पर की फायरिंग
नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के करीब असैनी मोड़ पर कालिका हवेली ढाबे पर शुक्रवार देर शाम खाना खाने पहुंचे कुछ युवकों ने खाने का ऑर्डर दिया. युवक नशे में थे. ऑर्डर पूरा होने में देरी होने पर युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. कर्मचारियों ने रोका तो युवकों ने उनसे मारपीट की. इसी दौरान एक युवक ने कार से तमंचा निकाल कर कई राउंड फायर किया. मारपीट में ढाबे के कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई.
दो तमंचा और कारतूस बरामद
घटना के बाद ढाबे पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए युवको में एक पुष्कर सिंह है जो लखपेड़ाबाग के शास्त्रीनगर में रहता है, दूसरा युवक मानवेन्द्र उर्फ हर्ष उर्फ माधव सिंह है जो लखपेड़ाबाग में रहता है जबकि तीसरा युवक गौरव द्विवेदी है जो नगर कोतवाली के महर्षि नगर में रहता है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, चार खोखा कारतूस और दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए हैं. ढाबा संचालक आलोक सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.