बहराइच: जिले के व्यापारी अनुज डालमिया ने प्रभारी निरीक्षक पर अभद्र भाषा और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. साथ ही मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया है. एसपी सिटी ने इस प्रकरण में सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं. दर्जनों व्यापारीयों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर दोषी प्रभारी थाना दरगाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा शांतिपूर्वक प्रदर्शन
पीड़ित अनुज डालमिया ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम को अग्रसेन चौक पर मुझसे और मेरे बेटे से अभद्रता की गई. मुझे पुलिस ने गाली दी. साथ ही मेरा मोबाइल छीन ले गए, जिसकी शिकायत आरजीआरएस और ट्विटर के माध्यम से डीआईजी सहित मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर की है.
व्यापारियों का कहना है अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर प्रकरण को अवगत कराएंगे.
शुक्रवार शाम शिवजी की बारात निकल रही थी. उस बीच पुलिस में और प्रार्थी के बीच क्या कहासुनी हुई इस बात की जांच कराई जा रही है. जांच के लिए सीओ सिटी टी एन दुबे को जांच दे दी गई है. प्रार्थी के प्रार्थना पत्र और जांच के आधार पर जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक