बाराबंकी: जिले में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ट्रक और बस की भिडंत में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. रोडवेज बस दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी. आमतौर पर ऐसी दुर्घटना ड्राइवर के नींद में होने या नींद पूरी न होने की वजह से होती है. अभी तक जितनी बस दुर्घटनाएं पाई गई हैं, उसमें ड्राइवर का नींद में होना पाया गया है. इस लिहाज से ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं एक व्यवस्था और है कि परिचालक ड्राइवर के पास ही बैठेगा. अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.
बाराबंकी: टूरिस्ट बस की ट्रक से भिडंत, एक यात्री की मौत - बाराबंकी समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण बस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. यह हादसा लखनऊ-अयोध्या हाइवे के पास दारापुर मोड़ पर हुआ.
बाराबंकी: जिले में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ट्रक और बस की भिडंत में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. रोडवेज बस दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी. आमतौर पर ऐसी दुर्घटना ड्राइवर के नींद में होने या नींद पूरी न होने की वजह से होती है. अभी तक जितनी बस दुर्घटनाएं पाई गई हैं, उसमें ड्राइवर का नींद में होना पाया गया है. इस लिहाज से ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं एक व्यवस्था और है कि परिचालक ड्राइवर के पास ही बैठेगा. अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.