बाराबंकीः एक ही दिन में बढ़े 95 कोरोना पॉजिटिव केस से जिले में हड़कंप मच गया है. नए नमूनों की जांच ने जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. इन 95 केसों में 7 केस शहरी क्षेत्र के हैं. प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मामलों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इलाकों को सील कर दिया है.
जिले में कोरोना वायरस का पहला केस 4 अप्रैल को आया था. बाद में उसके सभी सैम्पल नेगेटिव पाए जाने पर उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी. उसके करीब एक महीने बाद 02 मई को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाद में इसके भी सभी सैम्पल नेगेटिव निकले तो इसकी भी अस्पताल से छुट्टी हो गई. उसके बाद प्रवासी मजदूरों के आने से जिले की स्थिति बिगड़ती चली गई.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: रेल से घरों को लौट रहे मजदूर, जानकारी के अभाव में उठा रहे जोखिम
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि पूर्व में पाए गए 6 पॉजिटिव केस के कांटेक्टस में आने से 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये सभी पहले से ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे. बांकी के 48 केस गैर प्रान्तों से आए हुए लोग हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए उन्हें सील किया गया है.