बाराबंकी: जिले में वाणिज्य कर विभाग का 72वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर जीएसटी भवन में अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी के पंजीकरण से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक भी किया गया. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी व्यापारियों से हर हाल में रजिस्ट्रेशन करा लेने की अपील की. कार्यक्रम में जिले के चार सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया.
स्थापना दिवस के मौके पर अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे दूसरे व्यापारियों को भी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करें. दरअसल ज्यादा से ज्यादा पंजीयन के लिए विभाग अभियान चला रहा है. वहीं जिले में ऐसे भी व्यापारी हैं, जिन्होंने पंजीयन तो करा लिया है, लेकिन जीएसटी अदा नहीं कर रहे. जिसके लिए हर महीने करीब पांच सौ से ज्यादा व्यापारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. कई ऐसे व्यापारी हैं जो टैक्स के नॉन फाइलर है, विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. साथ ही नियमित टैक्स अदा करने वाले व्यापारियों को विभाग सम्मानित भी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: शाम तक फैसला न आने पर एंबुलेंस कर्मचारी जा सकते हैं हड़ताल पर
सम्मानित व्यापारी बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद शुरुआती दिनों में तमाम दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे यह आसान होता जा रहा है. जीएसटी अदा करने में हीलाहवाली करने वाले व्यापारियों से अपील है कि जीएसटी अदा कर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दें.