बाराबंकी: ग्रामीण क्षेत्रों को इंटरनेट से जोड़कर उन्हें हाईटेक बनाने की पीएम मोदी की मंशा के तहत बाराबंकी की 681 ग्राम पंचायतों में जल्द ही हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. बीएसएनएल गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है. तकरीबन 80 फीसदी काम पूरा कर चुके विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक इन गांवों के लोग ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ ले सकेंगे.
ये है हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा
इस परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जाएगा. सरकार की योजना के तहत देश के सभी ग्राम पंचायतों में हाई-स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा. इस परियोजना का लक्ष्य ग्रामीण भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना है. इससे ग्रामीण भारत में ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिग, आदि सेवाओं के लिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा.
गांवों को होगा लाभ
इंटरनेट से जुड़ जाने से गांव का सीधा संबंध शहरों और राजधानी से हो जाएगा. ऑनलाइन होकर लोग सरकार की तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. ग्रामीण अंचलों के बच्चों की पढ़ाई भी आसान हो जाएगी.
9 ब्लॉकों में चल रहा काम
जिले के 9 ब्लॉकों मवई ,त्रिवेदीगंज, रामनगर, पूरे डलई, सिरौलीगौसपुर, हैदरगढ़, बनीकोडर, रुदौली और निन्दूरा की 681 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जा रही है.
प्रधानमंत्री भारत नेट योजना
4 वर्ष पूर्व शुरू की गई इस योजना के जरिए हर गांव को हाईटेक बनाना है. गांवों में लगे बीएसएनएल के ज्यादातर टॉवर बिजली जाते ही काम करना बंद कर देते हैं. इनकी बैटरियां भी पुरानी हो चुकी हैं. बैकअप न होने से नेटवर्क ठप हो जाता है. ग्रामीण इलाकों में निजी कंपनियों के नेटवर्क की अच्छी पहुंच नही है. लिहाजा बीएसएनएल गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर नेटवर्क देगा. बदलते वक्त में इंटरनेट की आवश्यकता बढ़ गई है .ऐसे में बीएसएनल द्वारा शुरू की गई योजना ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान साबित होगी.