बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. आनन फानन झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां एक महिला की मौत (One died from Lightning in Barabanki) हो गई. इसके अलावा गम्भीर रूप से झुलसे तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बताते चलें कि सतरिख थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे मोहना में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब गांव वालों को खबर मिली कि गांव में आकाशीय बिजली गिरी है. दरअसल गांव के रहने वाले रंजीत यादव अपनी पत्नी शिव कांति यादव, भतीजे संतोष, सुमित, भतीजी अनुष्का और बेटे मुकुल के साथ शुक्रवार को खेत मे मेंथा लगाने गए थे.
इसी दौरान परिवार के सभी लोग खेत में बैठकर चाय नाश्ता करने लगे. अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी और पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया. बिजली की चपेट में आने से ये लोग बेसुध हो गए. ग्रामीणों ने किसी तरह इन लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान रंजीत की 30 वर्षीय पत्नी शिव कांति की मौत हो गई.
वहीं बुरी तरह झुलसे मुकुल, अनुष्का और सुमित का इलाज चल रहा है. मामूली रूप से झुलसे संतोष ने बताया कि वो लोग सुबह खेत मे मेंथा लगाने गए थे. दो घण्टे काम करने के बाद वो लोग वहीं बैठकर चाय नाश्ता कर रहे थे. इसी समय अचान तेज गरज के साथ बिजली गिरी और परिवार चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन, बाइक से बेटी का शव ले गया पिता