ETV Bharat / state

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 46 मेधावी छात्राओं का हुआ सम्मान - जीजीआईसी बाराबंकी

बाराबंकी में छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए 46 मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन छात्राओं ने सांस्कृतिक, चित्रकला, खेल और विज्ञान में अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है.

सम्मानित हुई छात्राएं.
सम्मानित हुई छात्राएं.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:34 PM IST

बाराबंकीः छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से प्रेरित करने के मकसद से जीजीआईसी में ऐसी 46 मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. हाईस्कूल और इंटर की इन छात्राओं ने सांस्कृतिक, चित्रकला, खेल और विज्ञान में अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है. शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सम्मानित हुई छात्राएं.

46 मेधावी छात्राएं सम्मानित

पढ़ाई के साथ-साथ छात्राएं खेल, विज्ञान, चित्रकला और गीत संगीत जैसी विधाओं में भी पारंगत हों, इससे उन्हें जीवन मे बढ़ने में आसानी हो. इसी उद्देश्य के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग लगातार अभियान चला रहा है. शासन की तरफ शुरू किए गए मिशन शक्ति का उद्देश्य भी यही है कि बालिकाओं और महिलाओं में सुरक्षा और संरक्षा की भावना पैदा हो.

दूसरी छत्राओं को प्रेरित करने का मकसद

जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम सिंह का कहना है कि वर्ष भर इन बालिकाओं को नियमित क्लास के साथ उनको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. इनका मनोबल ऊंचा रहे इसी के चलते इनको सम्मानित भी किया जाता है. सम्मानित होने वाली 46 बालिकाओं में कई बालिकाएं ऐसी हैं. इन्होंने पढ़ाई में प्रथम स्थान हासिल किया है तो कई ऐसी हैं, जिन्होंने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रदेश में स्थान हासिल किया है.

सम्मान पाकर छात्राओं में उत्साह

विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा साबित सम्मान पाकर छात्राओं में खासा जोश नजर आया. इन्होंने कहा कि इससे उनमें और भी आत्मविश्वास पैदा हुआ है अब वे और आगे बढ़ेंगी. साथ ही जिले और देश का नाम रोशन करेंगी.

बाराबंकीः छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से प्रेरित करने के मकसद से जीजीआईसी में ऐसी 46 मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. हाईस्कूल और इंटर की इन छात्राओं ने सांस्कृतिक, चित्रकला, खेल और विज्ञान में अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है. शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सम्मानित हुई छात्राएं.

46 मेधावी छात्राएं सम्मानित

पढ़ाई के साथ-साथ छात्राएं खेल, विज्ञान, चित्रकला और गीत संगीत जैसी विधाओं में भी पारंगत हों, इससे उन्हें जीवन मे बढ़ने में आसानी हो. इसी उद्देश्य के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग लगातार अभियान चला रहा है. शासन की तरफ शुरू किए गए मिशन शक्ति का उद्देश्य भी यही है कि बालिकाओं और महिलाओं में सुरक्षा और संरक्षा की भावना पैदा हो.

दूसरी छत्राओं को प्रेरित करने का मकसद

जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम सिंह का कहना है कि वर्ष भर इन बालिकाओं को नियमित क्लास के साथ उनको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. इनका मनोबल ऊंचा रहे इसी के चलते इनको सम्मानित भी किया जाता है. सम्मानित होने वाली 46 बालिकाओं में कई बालिकाएं ऐसी हैं. इन्होंने पढ़ाई में प्रथम स्थान हासिल किया है तो कई ऐसी हैं, जिन्होंने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रदेश में स्थान हासिल किया है.

सम्मान पाकर छात्राओं में उत्साह

विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा साबित सम्मान पाकर छात्राओं में खासा जोश नजर आया. इन्होंने कहा कि इससे उनमें और भी आत्मविश्वास पैदा हुआ है अब वे और आगे बढ़ेंगी. साथ ही जिले और देश का नाम रोशन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.