सोनभद्र: पिपरी क्षेत्र से चोरी हुई अल्युमीनियम लदी ट्रक के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है. ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बीती 18 दिसंबर को पिपरी थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 11 दिसंबर को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 34 पैकेट अल्युमीनियम लेकर 17 मीट्रिक टन माल के साथ ट्रक जौनपुर के हाकिन्स कुकर लिमिटेड भेजा गया था. लेकिन वाहन वहां पर नहीं पहुंचा. ट्रक में कुल 56 लाख का माल बरामद था. इस सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने धौकीनाला क्षेत्र से पुलिस ने 10 टन एलमुनियम से भरा ट्रक को बरामद कर लिया और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी रेणुकूट के जरिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एल्युमिनियम रेणुकूट से जौनपुर के लिए लोड किया था. लेकिन वह लोड ट्रक को कानपुर लेकर चले गए. इससे पहले मिर्जापुर के जंगल में उन्होंने जीपीएस सिस्टम को निकालकर जंगल में फेंक दिया था. कानपुर में अभियुक्तों ने ट्रक में लदा कुछ माल ढाई लाख में बेच दिया और आपस में बांट लिया था. शेष माल को बेचने के प्रयास में लगे हुए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ट्रक पर छप्पन लाख का माल बरामद था. ट्रक का वजन 17 मीट्रिक टन था. पुलिस ने सोमवार को इस ट्रक को पिपरी के धौकिनाला से जब बरामद किया, तो इस पर 10 टन माल लदा था. कीमत 44 लाख रुपये है. बता दें कि पुलिस का कहना है कि बाकी का माल बेच दिया गया. ढाई लाख रुपए जो कि माल बेचने में मिले थे. अभियुक्तों ने आपस में बांट लिया. पुलिस ने इस मामले में सुखेंद्र सिंह, नीरज कुमार अभिषेक सिंह अमित पटेल और सुमित कुमार यादव गिरफ्तार कर लिया है.