बाराबंकी: पुलिस ने मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले (Mukhtar Ansari Ambulance Case) में फरार चल रहे आरोपी अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली स्थित मयूर विहार कालोनी के नजदीक से बुधवार को अली मो. जाफरी उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार के इस इनामी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पिछले कई दिनो से इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पकड़ा गया आरोपी मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा है जो मुख्तार के नेटवर्क को ऑपरेट करने के साथ ही उसके तमाम कामों का बंदोबस्त करता था.
पकड़ा गया आरोपी अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद मूल रूप से जौनपुर जिले के नगर कोतवाली के सिपाह मोहल्ले का रहने वाला है जो वर्तमान में लखनऊ जिले के वजीरगंज थानांतर्गत लारी हाता कालोनी अली का कटरा में रहकर मुख्तार के नेटवर्क को ऑपरेट करता था.
31 मार्च को एक एम्बुलेंस उस वक्त चर्चा में आई थी जब पंजाब के रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट जाने में इसका प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया गया था. इस एम्बुलेंस पर बाराबंकी जिले का नंबर था. इसके बाद बाराबंकी परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया. छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2013 में एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी. बाराबंकी जिले के UP41 AT 7171 नंबर वाली एम्बुलेंस ने हड़कंप मचा दिया था.
बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एम्बुलेंस की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इसका रिनिवल ही नहीं कराया गया था. कागजात खंगाले गए तो ये डॉ. अलका राय की फर्जी वोटर आईडी से पंजीकृत पाया गया.इस मामले में डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद और शाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में 2 अप्रैल को एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह द्वारा मुकदमा संख्या 369/21 पर धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी में मुकदमा लिखाया गया था. बाद में छानबीन में मुख्तार की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में 120 बी, 506, 177 आईपीसी और 7 क्रिमिनल ला एमेंडमेंट ऐक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए मुख्तार अंसारी का नाम भी बढ़ाया गया था.
एम्बुलेंस का पंजीयन किया गया निरस्त
पुलिस ने ये एम्बुलेंस 05 अप्रैल को लावारिस हालत में पंजाब से बरामद कर ली थी. उसके बाद अगले ही दिन इसे बाराबंकी लाया गया था. जबसे ये एम्बुलेंस माल मुकदमा के तौर पर कोतवाली के मालखाने में खड़ी है. एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने अब इस एम्बुलेंस का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है.
6 आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
इस मामले में कोतवाली पुलिस मुख्तार अंसारी समेत 07 आरोपियों के खिलाफ 05 जुलाई को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस इस मामले में 06 आरोपियों राजनाथ यादव, डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, आनंद यादव, मो. शुएब मुजाहिद और सलीम को पहले ही जेल भेज चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में निरुद्ध है.
अभी कई आरोपी पुलिस के रडार पर
पुलिस कप्तान डॉ. यमुना प्रसाद के मुताबिक इस मामले में अफरोज, सुरेंद्र समेत कई नाम प्रकाश में आये हैं जिनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
इसे भी पढें- करोड़ों की अवैध संपत्ति के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा