ETV Bharat / state

तिलक समारोह में खाना खाने से 48 बीमार, बच्ची की मौत

तिलक समारोह में खाना खाने से 48 बीमार.
तिलक समारोह में खाना खाने से 48 बीमार.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

17:30 November 26

तिलक समारोह में खाना खाने से करीब 48 लोग बीमार पड़ गए, बच्ची की मौत हो गई.

बाराबंकी: तिलक समारोह में खाना खाने से करीब 48 लोग बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बीमारों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.

खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
सूरतगंज ब्लॉक के सेमराय गांव के रहने वाले झप्पर सिंह के बेटे सचिन का बुधवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. इसमें गांव के अलावा रिश्तेदार भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के थोड़ी देर बाद लोगों के पेट में दर्द होने लगा. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए. एक साथ लोगों को उल्टी और दस्त होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों को निजी डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन सुबह होने तक लोगों की हालत गंभीर हो गई.  

दोपहर में सीएचसी सूरतगंज को खबर दी गई तो डॉक्टरों की टीम गांव पहुंच गई और इलाज शुरू कर दिया. खाना खाने से गांव के रविन्द्र सिंह की बेटी की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के चलते लोग बीमार हुए हैं.  

CMO ने डॉक्टरों की टीम को कैंप करने के दिए निर्देश  
सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने बताया कि बीमार बच्ची का रामनगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अब बाकी के बीमारों की हालत ठीक है. एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैम्प कर रही है. साथ ही एक एम्बुलेंस को भी गांव में तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर उससे निपटा जा सके.

17:30 November 26

तिलक समारोह में खाना खाने से करीब 48 लोग बीमार पड़ गए, बच्ची की मौत हो गई.

बाराबंकी: तिलक समारोह में खाना खाने से करीब 48 लोग बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बीमारों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.

खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
सूरतगंज ब्लॉक के सेमराय गांव के रहने वाले झप्पर सिंह के बेटे सचिन का बुधवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. इसमें गांव के अलावा रिश्तेदार भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के थोड़ी देर बाद लोगों के पेट में दर्द होने लगा. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए. एक साथ लोगों को उल्टी और दस्त होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों को निजी डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन सुबह होने तक लोगों की हालत गंभीर हो गई.  

दोपहर में सीएचसी सूरतगंज को खबर दी गई तो डॉक्टरों की टीम गांव पहुंच गई और इलाज शुरू कर दिया. खाना खाने से गांव के रविन्द्र सिंह की बेटी की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के चलते लोग बीमार हुए हैं.  

CMO ने डॉक्टरों की टीम को कैंप करने के दिए निर्देश  
सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने बताया कि बीमार बच्ची का रामनगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अब बाकी के बीमारों की हालत ठीक है. एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैम्प कर रही है. साथ ही एक एम्बुलेंस को भी गांव में तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर उससे निपटा जा सके.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.