चित्रकूट: सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के दौरे गुरुवार दोपहर बांदा से पहुंचे. यहां उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और अन्य निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति के बारे में जाने. सीएम ने जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर अफसरों से चर्चा की.
लगभग एक घंटे की बैठक करने के बाद सीएम योगी रामघाट में बने मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर पहुंचे. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना स्वयं ब्रह्मा जी ने की. प्रभु श्री राम को चित्रकूट में रहने की आज्ञा दी. योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती की और फिर ठीक 3:55 बजे लखनऊ रवाना हो गए.
धर्मनगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर विकास कार्यों की बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों के लिए जो भी धनराशि चाहिए, उसके लिए डिमांड बनाकर भेजें. कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा है कि किसी भी अपराधी को क्षमा नहीं किया जाएगा. बैठक के उपरांत सर्किटहाउस पहुंचकर उन्होंने विश्राम किया. इसके बाद चित्रकूट के मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित रामघाट पहुंचकर गंगा आरती में सम्मिलित हुए.
आरती के बाद सीएम योगी मीडिया से रूबरू हुए. कहा कि धर्म नगरी चित्रकूट आगमन का फिर एक बार मौका मिला है. यह सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ स्थल है. वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम ने इसी अलौकिक तीर्थ स्थल में कई वर्ष बिताए थे. इसी पौराणिक तीर्थ स्थल में कई महर्षियों ने अपने आध्यात्मिक साधना को एक नई ऊंचाइयां दी थीं. चित्रकूट को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ इको टूरिज्म के लिए बेहतरीन तरीके से विकसित कर सके, इसके लिए हम रानीपुर टाइगर रिजर्व को और अच्छे से डेवलप करना चाहते हैं. चित्रकूट मंदाकिनी नदी में एक सामान्य सा पुराना पुल है. इसको लेकर एक नए पुल की स्वीकृति की घोषणा कर दी गई है. जिससे चित्रकूट की कनेक्टिविटी और भी ज्यादा बेहतर हो सके. वहीं महर्षि वाल्मीकि आश्रम को और सुंदर बनाने के लिए भी मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री बांदा से हेलीकॉप्टर से शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बनाए गए हेलीपैड पर अपने तय समय से पहले पहुंचे. वे बांदा के महुआ गांव में भाजपा के तेलंगाना के संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माता जयंती देवी तिवारी के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए. इसके बाद चित्रकूट में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट जल उत्सव; लोगों की मदद से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट, DM ने दिए ये सुझाव