बाराबंकी: पासिंग आउट परेड और शपथ लेने के साथ ही पिछले 6 महीनों से प्रशिक्षण ले रहे पुलिस के रंगरूटों के चेहरे खुशी से चमक उठे. जज्बे और उत्साह से लबरेज इन सिपाहियों ने शपथ लेकर मन मे ठाना है कि वो आमजनमानस की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही पुलिस की छवि बेहतर से बेहतर बनाने के लिए जी जान लगा देंगे.
बाराबंकी को मिलेंगे 330 सिपाही
अलग-अलग जिलों में हुई ट्रेनिंग के बाद सूबे को करीब 21 हजार नए सिपाही मिले हैं, जिनमें 330 सिपाही बाराबंकी जनपद को मिलेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये नए सिपाही वेल एजुकेटेड और डायनामिक हैं. इससे सूबे को न केवल सिपाहियों की संख्या बढ़ेगी बल्कि पुलिसिंग की क्वालिटी भी बढ़ेगी. उम्मीद है कि ये नए आरक्षी जिस भी जिलों में जाएंगे वहां अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे.