बाराबंकीः जिले में दबंगों ने मंगलवार को दो किशोरों को एक पेड़ से बांधकर तालिबानी सजा दी. दबंगों ने किशोरों को पेड़ से बांधकर लाठियों से जमकर पीटा. हैरानी की बात यह थी कि मौके पर मौजूद भीड़ सिर्फ तमाशा देखती रही और वीडियो बनाती रही. किसी ने दबंगों को रोकने की कोशिश नहीं की. वहीं दबंगों का आरोप था कि इन किशोरों ने उनकी बालिका के साथ छेड़छाड़ की है. सूचना पर पहुंचे पीड़ित किशोरों के परिजनों से भी दबंगो ने मारपीट की. फिलहाल पीड़ित किशोरों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो की तलाश की जा रही है.
सीओ सिटी नवीन कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली के नूरपुर बस्ती के रहने दो किशोर रविवार को बकरी के लिए पत्तियां तोड़ने निकले थे. दोनों किशोर खसपरिया नहर पर पहुंचकर पत्तियां तोड़ने लगे. इसी बीच खसपरिया गांव के रहने वाले त्रिलोकी की बेटी से पत्तियां तोड़ने को लेकर इनका विवाद हो गया. त्रिलोकी को लगा कि दोनों किशोर उसकी बेटी को छेड़ रहे हैं. इसी शंका के आधार पर त्रिलोकी ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया और उन्हें पेड़ से बांध दिया. त्रिलोकी और उसके बेटे सूरज के साथ सोनू ने दोनों किशोरों पर जमकर थप्पड़ और लाठियां बरसाई.
सीओ ने बताया कि पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर त्रिलोकी, सोनू और सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी त्रिलोकी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सोनू और सूरज की तलाश की जा रही है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि सूचना पाते ही वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः Double murder revealed in Etah: जमीन हड़पने के लिए बड़े भाई ने की थी भाई उसकी पत्नी की हत्या