बांदा: जनपद में मंगलवा सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पड़ोसियों ने ही गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि युवक का अपने पड़ोस की लड़की से प्रेम संबंध था और आशंका जताई जा रही है कि वह रात में उससे मिलने गया हुआ था, जहां पर उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. क्योंकि प्रेमिका के परिजनों ने घर में चोर घुसने की सूचना पुलिस को दी थी.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले से सामने आया है, जहां सुबह इस मोहल्ले के रहने वाले रामसनेही वर्मा उर्फ बंटा के घर की छत पर एक युवक का शव बरामद हुआ. हालांकि जानकारी यह भी मिली है कि राम शर्मा ने अपने घर में चोर घुस आने की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त की तो पता चला कि युवक का नाम कार्तिक सोनी था. जो बिहार के बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का रहने वाला था. वह तीन दिन पहले ही अपने जीजा के साथ बांदा आया हुआ था. वह यहां पर फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था. युवक लॉकडाउन के पहले बांदा में रहता रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस बल के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले के बारे में जानकारी हासिल की. पता चला है कि कार्तिक सोनी का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. आशंका जताई जा रही है कि वह उसके घर मिलने गया हुआ था. जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
पूरे मामले को लेकर मृतक कार्तिक सोनी के मकान मालिक विशाल साहू ने बताया कि कार्तिक हमारे यहां अभी 3 दिन पहले ही किराए पर रहने आया हुआ था. वह और उसका जीजा हमारे यहां किराए पर रहते हैं. इसके पहले भी वे लॉकडाउन के समय हमारे यहां रहकर फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवक का पड़ोसी की बेटियों से ही प्रेम संबंध था. जिसको लेकर इसे कई बार मना भी किया गया, लेकिन वह नहीं माना और इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक के जीजा अशोक सोनी ने बताया कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं. यहां पर पितांबरी पाउडर को बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कार्तिक(मृतक) लड़की से बात किया करता था और उससे मिलने भी जाता था. जिसको लेकर कई बार उसे मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. इसी के चलते लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में एक घर की छत पर डेड बॉडी मिली है. पता चला है कि जिस घर की छत पर डेड बॉडी बरामद हुई है. उस घर के मालिक ने कहा था कि उसने चोर पकड़ लिया है और बाद में जब पुलिस पहुंची तो उसे डेड बॉडी मिली. जानकारी मिली है कि यह युवक बगल का ही रहने वाला है और फेरी लगाने का करता है. और अभी तक जांच में प्रथम दृष्टया जो बातें सामने निकल कर आई हैं उसमें यह पता चला है कि मृतक के पड़ोस की लड़की के साथ संबंध थे. जिसके घर की छत पर इसकी डेड बॉडी बरामद हुई है. और उसी के चलते इसकी हत्या की गई है. बाकी पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते ही हत्या की बात सामने निकल कर आ रही है.