बांदा: जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसढ़ गांव की 12 से अधिक महिलाएं और ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर शौचालय, राशन कार्ड और आवास की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने कहा कि घर में शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, जहां शोहदे अक्सर परेशान करते हैं. इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेने के बाद भी न तो शौचालय का निर्माण कराया गया और न ही आवास दिया गया.
- ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
- राशन कार्ड, आवास और शौचालय नहीं मिलने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
- महिलाओं ने कहा, शौच के लिए बाहर जाने पर शोहदे करते हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड नहीं होने के कारण सरकारी राशन की दुकान से राशन भी नहीं मिलता है. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाला आवास भी नहीं मिला है. ग्रामीण कामत ने बताया कि हाल ही में गांव की 3 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. ग्राम प्रधान से कई बार शौचालय निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. एक हजार रुपये भी ले लिए गए और अभी तक शौचालय और आवास नहीं दिया गया है.
वहीं महिला बच्ची ने बताया कि शौचालय और आवास नहीं है. शौच के लिए बाहर जाने पर गांव के आवारा लड़के परेशान करते हैं. मल्ही ने बताया कि राशन कार्ड और शौचालय नहीं होने का कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.