ETV Bharat / state

बांदा: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

शनिवार की सुबह बांदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. देहात कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे शौच के लिए बैठी एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 5:18 PM IST

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम.

बांदा: शनिवार को सुबह एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि महिला शौच के लिए सड़क किनारे बैठी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा-फतेहपुर रोड पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम.

घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को हुई, वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर ग्रामीण माने और उन्होंने जाम खोला.

क्या है पूरा मामला

  • मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है.
  • यहां की रहने वाले मुन्नी लाल की पत्नी केता आज सुबह घर से शौच के लिए निकली थी.
  • उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के चलते महिला को कुचल दिया.
  • महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें: बांदा: प्रेमी युगल का रेलवे लाइन पर शव मिलने से मचा हड़कंप

  • जानकारी मिलने पर पुलिस और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया.
  • मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने बताया कि केता सुबह अपने घर से शौच के लिए आई थी. सड़क के किनारे शौच कर रही थी. उसी दौरान ओवरटेक करने के चलते एक ट्रक ने केता को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका के तीन बच्चे हैं और पति मुन्नीलाल बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. अब मृतका के बच्चों की देखरेख करने वाला घर में कोई नहीं है, इसलिए इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश में जाम लगा दिया था. इनकी मांग थी कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-संदीप कुमार, एसडीएम

बांदा: शनिवार को सुबह एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि महिला शौच के लिए सड़क किनारे बैठी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा-फतेहपुर रोड पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम.

घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को हुई, वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर ग्रामीण माने और उन्होंने जाम खोला.

क्या है पूरा मामला

  • मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है.
  • यहां की रहने वाले मुन्नी लाल की पत्नी केता आज सुबह घर से शौच के लिए निकली थी.
  • उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के चलते महिला को कुचल दिया.
  • महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें: बांदा: प्रेमी युगल का रेलवे लाइन पर शव मिलने से मचा हड़कंप

  • जानकारी मिलने पर पुलिस और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया.
  • मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने बताया कि केता सुबह अपने घर से शौच के लिए आई थी. सड़क के किनारे शौच कर रही थी. उसी दौरान ओवरटेक करने के चलते एक ट्रक ने केता को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका के तीन बच्चे हैं और पति मुन्नीलाल बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. अब मृतका के बच्चों की देखरेख करने वाला घर में कोई नहीं है, इसलिए इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश में जाम लगा दिया था. इनकी मांग थी कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-संदीप कुमार, एसडीएम

Intro:SLUG- सड़क किनारे शौच के लिए बैठी महिला को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर मौत
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 17.08.19
ANCHOR- बांदा में आज सुबह सड़क के किनारे शौच के लिए बैठी एक महिला को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई । वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा फतेहपुर रोड पर जाम लगा दिया और मुवावजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहे । घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस और उपजिलाधिकारी को हुई वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर ग्रामीण माने और उन्होंने जाम खोला।


Body:वीओ- पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है। जहां की रहने वाले मुन्नी लाल की पत्नी केता आज सुबह घर से शौच के लिए निकली थी और वह सड़क के किनारे शौच क्रिया कर रही थी । उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने ओवरटेक करने के चलते इसे कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे । जानकारी मिलने पर पुलिस और उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया । साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वीओ- ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने बताया कि केता सुबह अपने घर से शौच के लिए आई थी और सड़क के किनारे सोच कर रही थी उसी दौरान ओवरटेक करने के चलते एक ट्रक ने इसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । मृतका के तीन बच्चे हैं और पति मुन्नीलाल बाहर मजदूरी घर परिवार का भरण पोषण करता है । अब मृतका के बच्चों की देखरेख करने वाला घर में कोई नहीं है इसलिए इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ।


Conclusion:वीओ- घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी ।जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश में जाम लगा दिया था इनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

बाईट: रामलाल, मृतका का परिजन
बाईट: सौरभ तिवारी, ग्रामीण
बाईट: संदीप कुमार, एसडीएम

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.