बांदा: बुंदेलखंड के बांदा में दो भाइयों के आपसी झगड़े में बीच-बचाव के दौरान एक भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी के वार से मौत हो गई. वहीं एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला
- फतेहगंज थाना क्षेत्र के बकछा गढ़िया गांव में छंगू और राजा में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे.
- विवाद में छंगू की पत्नी बीच-बचाव करने आई, जहां पर उसके सिर में कुल्हाड़ी लग गई और उसकी मौत हो गई.
- इस झगड़े के दौरान छंगू के भाई राजा को भी गंभीर चोटें आई हैं.
- परिजनों का कहना है कि भाई राजा के हमले से महिला की मौत हो गई है.
दो भाइयों छंगू और राजा में झगड़ा हो रहा था. छंगू के हमले के दौरान ही उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई और कुल्हाड़ी के वार से उसकी मौत हो गई. इस घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
राजीव प्रताप सिंह, सीओ सिटी