ETV Bharat / state

बांदा नाव हादसे के 4 दिन बाद मिला महिला का शव, अब तक 13 की मौत - Banda latest news

बांदा जिले में यमुना नाव हादसे में रविवार को एक महिला का शव और बरामद हुआ है. 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. हादसे के बाद से अब तक 13 शव बरामद हो चुके हैं.

etv bharat
बांदा नाव हादसा
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:37 PM IST

बांदाः जिले में नाव दुर्घटना के 4 दिन बाद सोमवार को एक और महिला का शव मिला है. अब तक नाव हादसे में 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, प्रशासन के दावों के मुताबिक 2 अन्य लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है. फिलहाल महिला की शिनाख्त कर उसके परिजनों को जानकारी देने के साथ ही मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, नाव हादसे में नदी में डूबे दो अन्य लोगों की भी तलाश जारी है.

बता दें कि 11 अगस्त को जिले की मरका में यमुना नदी में एक यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी, जिसमें घटना के बाद तीन लोगों के शवों को बरामद किया गया था. वहीं, घटना के 42 घंटे बाद 13 अगस्त को 9 शव नदी से बरामद हुए थे. इसके बाद कुल मिले शवों की संख्या 12 हो गई थी. वहीं, तीन अन्य लोग लापता बताए जा रहे थे, जिसमें एक महिला का सोमवार को घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर बबेरू क्षेत्र के हाड़े बाबा पुरवा गांव के पास यमुना नदी में शव मिला है. अब तक मिले शवों की संख्या 13 हो गई है. नाव हादसे में लापता लोगों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

बांदा नाव हादसा

पढ़ेंः बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, आठ और शव मिले, अब तक 11 की मौत

सोमवार को जिस महिला का शव बरामद हुआ है उसका नाम सीता है, जो बबेरू तहसील क्षेत्र के निभौर गांव की रहने वाली थी. मृतका के परिजन राजेंद्र ने बताया कि आज जिस महिला का शव मिला है वह मेरी भाभी हैं. रक्षाबंधन में मेरे भाई रामबाबू के साथ अपने मायके फतेहपुर के लक्ष्मणपुर जा रही थी. उन्होंने बताया कि मेरे भाई की भी इस हादसे में डूब कर मौत हो गई है.

पढ़ेंः यूपीः बांदा में 50 लोगों से भरी नाव यमुना नदी में डूबी, 4 शव बरामद

महिला के पति का पहले ही शव हो चुका है बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस घटना में 3 लोग लापता हैं, जिसमें आज इस महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान कर ली गई है व उसके परिजनों को जानकारी दी गई है. वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग जो लापता हैं और उनकी भी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदाः जिले में नाव दुर्घटना के 4 दिन बाद सोमवार को एक और महिला का शव मिला है. अब तक नाव हादसे में 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, प्रशासन के दावों के मुताबिक 2 अन्य लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है. फिलहाल महिला की शिनाख्त कर उसके परिजनों को जानकारी देने के साथ ही मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, नाव हादसे में नदी में डूबे दो अन्य लोगों की भी तलाश जारी है.

बता दें कि 11 अगस्त को जिले की मरका में यमुना नदी में एक यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी, जिसमें घटना के बाद तीन लोगों के शवों को बरामद किया गया था. वहीं, घटना के 42 घंटे बाद 13 अगस्त को 9 शव नदी से बरामद हुए थे. इसके बाद कुल मिले शवों की संख्या 12 हो गई थी. वहीं, तीन अन्य लोग लापता बताए जा रहे थे, जिसमें एक महिला का सोमवार को घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर बबेरू क्षेत्र के हाड़े बाबा पुरवा गांव के पास यमुना नदी में शव मिला है. अब तक मिले शवों की संख्या 13 हो गई है. नाव हादसे में लापता लोगों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

बांदा नाव हादसा

पढ़ेंः बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, आठ और शव मिले, अब तक 11 की मौत

सोमवार को जिस महिला का शव बरामद हुआ है उसका नाम सीता है, जो बबेरू तहसील क्षेत्र के निभौर गांव की रहने वाली थी. मृतका के परिजन राजेंद्र ने बताया कि आज जिस महिला का शव मिला है वह मेरी भाभी हैं. रक्षाबंधन में मेरे भाई रामबाबू के साथ अपने मायके फतेहपुर के लक्ष्मणपुर जा रही थी. उन्होंने बताया कि मेरे भाई की भी इस हादसे में डूब कर मौत हो गई है.

पढ़ेंः यूपीः बांदा में 50 लोगों से भरी नाव यमुना नदी में डूबी, 4 शव बरामद

महिला के पति का पहले ही शव हो चुका है बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस घटना में 3 लोग लापता हैं, जिसमें आज इस महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान कर ली गई है व उसके परिजनों को जानकारी दी गई है. वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग जो लापता हैं और उनकी भी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.