बांदा: जनपद में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. किसानों ने बिजली की समस्या को दूर किए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है.
महज तीन से चार घंटे मिलती है बिजली
- चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव का मामला है.
- सोमवार को पलरा गांव से किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.
- किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर बिजली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
- किसान नेता बैजनाथ अवस्थी ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वह चक्काजाम करेंगे.
इसे भी पढ़ें - अयोध्या फैसले से पहले आजमगढ़ में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
गेहूं की फसल की बुवाई का समय है. ऐसे में किसानों को बिजली न मिल पाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में दीपावली के पहले से लाइट ठीक से नहीं आ रही है. 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही बिजली की आपूर्ति दी जा रही है, जिससे किसान खेतों में पानी नहीं लगा पा रहे हैं.
-बैजनाथ अवस्थी, किसान नेता