बांदा: जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान में बनी कई झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया.
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहाकला मौरंग खदान 62-63 का है. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक रोशनी नाम की 10 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही रोशनी की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजन और ग्रामीणों ने खदान में जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहींं यहां पर बनी झोपड़ियों में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य अब गुरुवार को भोपाल में ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता
मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि यहां पर इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार ग्रामीणों ने इस खदान को बंद कराने को लेकर अधिकारियों से फरियाद भी लगाई है, लेकिन खदान संचालक पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते आए दिन घटनाएं हो रही हैं.
घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रामकुमार ने बताया कि ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत हुई है. इस मामले में वे यहां पहुंचे हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे, जिनको समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. वहीं मृतक बच्ची को के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.