ETV Bharat / state

बांदा: DM से ग्रामीणों ने की शिकायत, मौरंग के ठेकेदारों ने कर दी फसलें बर्बाद - villagers complain to dm

बांदा में मटौंध थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनकी खेत में फसलों को बर्बाद कर रास्ता बना दिए हैं. विरोध करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण.
जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:11 PM IST

बांदा: मटौंध थाना क्षेत्र स्थित गांव के कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मौरंग निकालने के लिए गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों उनके खेतों में रास्ता बना लिया है. जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं. मना करने पर दबंग धमकी भी दे रहे हैं. मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


मामला मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव का है. जहां से शुक्रवार को कुछ ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के ही रहने वाले नरेंद्र, इंद्रजीत, अशोक और राजू द्विवेदी सहित आधा दर्जन लोगों पर दबंगई कर धमकी देने व खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रास्ता बनाने का आरोप लगाया. इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया. खेतों में बर्बाद हुई फसल का ग्रामीणों ने हर्जाना दिलाने और दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मौरंग निकालने के लिए खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. इतना ही नहीं खेतों से जबरदस्ती रास्ता भी बना डाला है. जिससे कई बीघे में फैली फसलें बर्बाद हो गई है. इस पर जब ग्रमीणों ने गांव उक्त दबंग किस्म के लोगों से हर्जाना देने की मांग की, तो उन्होंने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की गई. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो सकी. अंत में थक हारकर ग्रामीण जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाए. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

बांदा: मटौंध थाना क्षेत्र स्थित गांव के कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मौरंग निकालने के लिए गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों उनके खेतों में रास्ता बना लिया है. जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं. मना करने पर दबंग धमकी भी दे रहे हैं. मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


मामला मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव का है. जहां से शुक्रवार को कुछ ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के ही रहने वाले नरेंद्र, इंद्रजीत, अशोक और राजू द्विवेदी सहित आधा दर्जन लोगों पर दबंगई कर धमकी देने व खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रास्ता बनाने का आरोप लगाया. इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया. खेतों में बर्बाद हुई फसल का ग्रामीणों ने हर्जाना दिलाने और दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मौरंग निकालने के लिए खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. इतना ही नहीं खेतों से जबरदस्ती रास्ता भी बना डाला है. जिससे कई बीघे में फैली फसलें बर्बाद हो गई है. इस पर जब ग्रमीणों ने गांव उक्त दबंग किस्म के लोगों से हर्जाना देने की मांग की, तो उन्होंने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की गई. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो सकी. अंत में थक हारकर ग्रामीण जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाए. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.