ETV Bharat / state

बांदा में अनियंत्रित ऑटो पेंड़ से टकराया, एक की मौत 9 लोग घायल

बांदा में एक ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इसमें नौ लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

बांदा
बांदाबांदा
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:01 PM IST

बांदा:जिले में रविवार की शाम एक तेज रफ्तार सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गया. इसमें ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. इनमें मामूली घायल 5 लोगों को सीएचसी में व गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाही कर रही है.

पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के पास का है. जहां पर सवारियों को बांदा शहर के एक ऑटो लेकर नरैनी कस्बे जा रही थी. तभी यह ऑटो अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. घटना के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला. वहीं, राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी व ट्रामा सेंटर भेजा.

जहां पर ट्रामा सेंटर ले जाते समय एक रामजी नाम के युवक की मौत हो गई. यह युवक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव का ही रहने वाला था. जो बांदा शहर से अपने गांव जा रहा था. वहीं, ज्यादातर अन्य घायल भी इसी इलाके के रहने वाले हैं व कुछ लोग सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ इलाके के रहने वाले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.घटना में घायल हुई एक माया नाम की महिला के परिजन ने बताया कि ऑटो बांदा शहर से नरैनी की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक ऑटो पेड़ से टकरा गया जिसमें यह सभी लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:नियमों को ताक पर रखकर बीजेपी नेता की बस भरती थी फर्राटे, यात्रियों की मौत पर उठ रहे सवाल


यह भी पढ़ें:भदोही में भीषण सड़क हादसा, 38 दर्शनार्थी घायल

बांदा:जिले में रविवार की शाम एक तेज रफ्तार सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गया. इसमें ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. इनमें मामूली घायल 5 लोगों को सीएचसी में व गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाही कर रही है.

पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के पास का है. जहां पर सवारियों को बांदा शहर के एक ऑटो लेकर नरैनी कस्बे जा रही थी. तभी यह ऑटो अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. घटना के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला. वहीं, राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी व ट्रामा सेंटर भेजा.

जहां पर ट्रामा सेंटर ले जाते समय एक रामजी नाम के युवक की मौत हो गई. यह युवक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव का ही रहने वाला था. जो बांदा शहर से अपने गांव जा रहा था. वहीं, ज्यादातर अन्य घायल भी इसी इलाके के रहने वाले हैं व कुछ लोग सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ इलाके के रहने वाले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.घटना में घायल हुई एक माया नाम की महिला के परिजन ने बताया कि ऑटो बांदा शहर से नरैनी की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक ऑटो पेड़ से टकरा गया जिसमें यह सभी लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:नियमों को ताक पर रखकर बीजेपी नेता की बस भरती थी फर्राटे, यात्रियों की मौत पर उठ रहे सवाल


यह भी पढ़ें:भदोही में भीषण सड़क हादसा, 38 दर्शनार्थी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.