बांदा: आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्र की मौत के बाद उसका शव लेने जा रहे पिता और पड़ोसी की भी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कानपुर और लखनऊ में भर्ती कराया गया. ये लोग कार से कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में इनकी कार खड़े ट्रक से भिड़ गई और यह हादसे का शिकार हो गए.
आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्र की मौत
बांदा जिले का रहने वाला अनमोल कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहा था. देर रात वो अपनी बहन से मिलने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल अनमोल को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं.
सड़क हादसे में पिता सहित पड़ोसी की भी मौत
बांदा में रहने वाले अनमोल के पिता फूलचंद को जब इसकी जानकारी हुई तो वो रात में ही कानपुर के लिए निकल पड़े, लेकिन कानपुर जाते समय उनके साथ भी सड़क हादसा हो गया, जिसमें फूलचंद्र वह उनका पड़ोसी रवि की मौत हो गई. वहीं उनके साथ जा रहे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से उनके पड़ोसी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, 4 घायल
बेटे के शव को लेने जा रहे पिता की भी मौत
- मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के भूरा मऊ गांव के पास का है.
- मंगलवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के फूलचंद्र अपने पड़ोसी और अन्य चार लोगों के साथ अपने बेटे गणेश का शव लेने कानपुर जा रहे थे.
- रास्ते में इनकी कार खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई.
- हादसे में फूलचंद्र वह उनका पड़ोसी रवि की मौत हो गई.
- वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
- चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर और लखनऊ रेफर कर दिया.
- इस घटना में पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला.
- बिठूर इन्स्पेक्टर विनोद कुमार परिवार को सांत्वना देकर उनकी हर संभव मदद करते नजर आए.
कल देर रात यह जानकारी मिली थी कि कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाले गणेश की बाइक ट्रक से टकरा गई है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उनके पिता फूलचंद्र, पड़ोसी रवि और अन्य 4 लोग उसके शव को लेने कानपुर जा रहे थे. वहीं मंगलवार को सुबह चिल्ला क्षेत्र के भूरामऊ गांव के पास इनकी कार खड़े ट्रक में टकरा गई, जिससे यह हादसे का शिकार हो गए और फूलचंद और पड़ोसी रवि की मौत हो गई.
-मृतक के परिजन
यह एक दुःखद घटना है. मृतक के परिजन भी नहीं रहे, इसलिए बिठूर इन्स्पेक्टर ने अपने पास से आर्थिक मदद की है. पुलिस की तरफ से जितना भी सहयोग हो सकता है वह किया जा रहा है.
-संजीव सुमन, एसपी (कानपुर)