बांदा: जिले के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला भी पहुंचे. राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड के विकास को लेकर अपनी बात यहां पर मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों के सम्मुख रखी. राजा बुंदेला ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेमिनार बुंदेलखंड के विकास को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण है.
बुंदेलखंड के बांदा में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेमिनार में कई मंत्रियों, वैज्ञानिकों और प्रमुख सचिव मौजूद रहे. वहीं फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला भी इस राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपनी बात रखी और यहां आने वाले मंत्रियों, वैज्ञानिकों, किसानों और अधिकारियों की बात सुनी.
'किसानों को होगा लाभ'
राजा बुंदेला ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बारे में किसानों को पता चलेगा. बुंदेलखंड विकास बोर्ड इसीलिए बना है कि हम किसान और गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व सरकार तक कर सकें और उनकी बात सरकार तक पहुंचा सकें.
विकास बोर्ड के विस्तारीकरण को लेकर हुई चर्चा
बुंदेलखंड विकास बोर्ड ने तय किया है कि यहां पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए. साथ ही एक स्पोर्ट्स अकादमी और शिक्षा का भी बहुत बड़ा हब यहां पर बनना चाहिए. यहां पर फूड प्रोसेसिंग के लिए एक फैक्ट्री भी हो. पर्यटन का कॉरिडोर भी यहां बनना चाहिए, जिसमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पूरे बुंदेलखंड के पर्यटन क्षेत्रों को जोड़ा जाए. फिर चाहे वह चित्रकूट हो, खजुराहो हो या झांसी.
केन बेतवा लिंक परियोजना से मिलेगा लाभ
राजा बुंदेला ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कहा कि इस मामले में वैज्ञानिकों ने कहा था कि इससे पानी का बचाव होगा. यह योजना किसानों और आम आदमी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है. इस परियोजना से निश्चित तौर से उम्मीद है कि फायदा जरूर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- बांदा: नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस