बांदा: मरका थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क के किनारे पानी भर रहे लोगों पर एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट (Truck overturned in banda) गया. इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि सामने से एक दूसरे ट्रक के आ जाने से ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था और गड्ढा होने के चलते अचानक पलट गया. जिससे यह हादसा हो गया.
यह पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के ओगासी गांव का है, जहां कुछ लोग सड़क के किनारे हैंडपंप से पानी भर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक ट्रक अचानक पलट गया. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला. इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई.
वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि सामने आ रहे एक दूसरे ट्रक को बचाने के लिए ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और गड्ढा होने के कारण यह असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान सड़क किनारे पानी भर रहे 6 लोग ट्रक के नीचे दब गए. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बांदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 30 लोग घायल