ETV Bharat / state

बांदा: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम - road accident in up

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मौरंग से लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर हाईवे पर ही जाम लगा दिया. एएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

banda road accident
ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 6:29 AM IST

बांदा: जिले में एक मौरंग की खदान में तेज रफ्तार मौरंग से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटाया.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा.

मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में स्थित सोना खदान का है. जहां पर शाम को एक मौरंग से लदे ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक श्रीचंद की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. क्षेत्राधिकारी के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने. एएसपी ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोना खदान में आए दिन इस तरीके की सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. श्रीचंद किसी काम से बांदा शहर आया था. घर वापसी के समय खदान के बाहर सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हमारी मांग है कि इस खदान से जाने वाले हमारे रास्ते में यह वाहन न चलें.

एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि भूरागढ़ गांव निवासी एक चौकीदार के बेटे श्रीचंद को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था. मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

बांदा: जिले में एक मौरंग की खदान में तेज रफ्तार मौरंग से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटाया.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा.

मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में स्थित सोना खदान का है. जहां पर शाम को एक मौरंग से लदे ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक श्रीचंद की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. क्षेत्राधिकारी के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने. एएसपी ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोना खदान में आए दिन इस तरीके की सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. श्रीचंद किसी काम से बांदा शहर आया था. घर वापसी के समय खदान के बाहर सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हमारी मांग है कि इस खदान से जाने वाले हमारे रास्ते में यह वाहन न चलें.

एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि भूरागढ़ गांव निवासी एक चौकीदार के बेटे श्रीचंद को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था. मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.